Publish Date - August 6, 2025 / 03:03 PM IST,
Updated On - August 6, 2025 / 03:03 PM IST
Ambikapur News/Image Source : IBC24
HIGHLIGHTS
राजपरिवार से हाथी की मूर्ति चोरी,
अम्बिकापुर में चोरी की घटनाएं बनीं चिंता का विषय,
पुलिस पर उठे सवाल
अम्बिकापुर: Ambikapur News: शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं अब आम नागरिकों से लेकर विशिष्ट लोगों को भी निशाना बना रही हैं। ताज़ा मामला सरगुजा राजपरिवार से जुड़ा है जहां पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के निवास स्थान कोठीघर से अज्ञात चोर पीतल से बनी हाथी की मूर्ति चुरा ले गए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है जिससे पुलिस को जांच में मदद मिलने की उम्मीद है।
Ambikapur News: जानकारी के अनुसार राजमहल परिसर के पास स्थित कोठीघर के मुख्य गेट पर पीतल की दो हाथियों की मूर्तियाँ स्थापित थीं। इन्हीं में से एक मूर्ति को चोरों ने बड़ी ही चालाकी से चोरी कर लिया। चोरी की यह वारदात उस समय हुई जब राजपरिवार के सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि गेट पर सुरक्षा गार्ड तैनात था लेकिन उसे भी चोरी की भनक तक नहीं लगी।
Ambikapur News: घटना के बाद क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अम्बिकापुर में इससे पहले भी सार्वजनिक स्थानों पर लगी मूर्तियों, अस्पताल परिसर से एम्बुलेंस चोरी, और अन्य चोरियों की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अब राजपरिवार के निवास पर हुई चोरी ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच तेज़ कर दी गई है।
यह घटना तब हुई जब राजपरिवार के सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे। चोरों ने मुख्य गेट पर लगी पीतल की एक हाथी मूर्ति को बड़ी चालाकी से चुराया, जबकि गार्ड गेट पर तैनात था।
क्या "कोठीघर मूर्ति चोरी" की घटना CCTV में कैद हुई है?
हाँ, यह चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो चुकी है और पुलिस उसी के आधार पर जांच कर रही है।
"कोठीघर मूर्ति चोरी" के बाद पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?
पुलिस ने मामले की पुष्टि की है और CCTV फुटेज के आधार पर तेजी से जांच शुरू कर दी है। इलाके में पूछताछ और संदिग्धों की पहचान की जा रही है।
क्या "अम्बिकापुर" में इससे पहले भी चोरी की घटनाएं हुई हैं?
हाँ, इससे पहले भी अम्बिकापुर में एम्बुलेंस चोरी, सार्वजनिक मूर्तियाँ गायब, और अन्य चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
"कोठीघर मूर्ति चोरी" में गार्ड की भूमिका पर क्या सवाल उठे हैं?
घटना के समय गार्ड मौजूद था लेकिन उसे जानकारी नहीं हुई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर चूक सामने आई है और उस पर जांच की जा रही है।