कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक खत्म, प्रभारी पीएल पुनिया बोले- 2023 में भी बनेगी हमारी सरकार
Congress's state executive meeting ends, in-charge PL Punia said - our government will be formed in 2023 also
PL Punia on Govt formation in 2023 : रायपुर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक ली। बैठक के बाद पीएल पुनिया ने कहा कि संगठन और विधायकों में बेहतर तालमेल पर चर्चा हुई। कार्यकर्ताओं से मिल रही शिकायतों को दूर की जाएगी।
उन्होने कहा कि पीसीसी की वर्तमान कामकाज पर चर्चा हुई। बूथ कमेटी के पुनर्गठन पर चर्चा हुई। कांग्रेस 2023 में दोबारा जीत दर्ज करेगी।

Facebook



