Constable died In Road Accident In Kawardha

Road Accident In Kawardha : खड़े ट्रक से टकराकर आरक्षक की हुई मौत, कुछ देर बाद उसी जगह सब इंस्पेक्टर भी हुए हादसे का शिकार

Road Accident In Kawardha : कवर्धा जिले के कोतवाली थान क्षेत्र में ड्यूटी से वापस लौट रहा आरक्षक खड़े ट्रक से टकरा गया और इस हादसे में उसकी

Edited By :   |  

Reported By: SuryaPrakash Chandrawanshi

Modified Date:  May 20, 2024 / 09:51 AM IST, Published Date : May 20, 2024/9:51 am IST

कवर्धा : Road Accident In Kawardha : प्रदेश में सड़क हादसों में होने वाले मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है। आए दिन हो रहे सड़क हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। वहीं इन हादसों में बड़ी संख्या में लोग गंभीर रूप से घायल भी हो रहे हैं। इसी कड़ी में सड़क हादसे में एक और व्यक्ति की मौत की खबर निकलकर सामने आई है। यह व्यक्ति पुलिस आरक्षक के पद पर पदस्थ था और ड्यूटी से वापस घर लौट रहा था।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Chunav 2024 : बार-बार भाजपा को वोट देने वाला युवक गिरफ्तार, सभी मतदान कर्मी निलंबित, वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने लिया एक्शन 

आरक्षक की हुई मौत

Road Accident In Kawardha :  मिली जानकारी के अनुसार, कवर्धा जिले के कोतवाली थान क्षेत्र में ड्यूटी से वापस लौट रहा आरक्षक खड़े ट्रक से टकरा गया और इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान आरक्षक नेतराम धुर्वे के रूप में हुई है और हादसे के समय वो पांडातराई थाना से अपनी ड्यूटी पूरी करके घर लौट रहा था। हादसे की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : Iran President Latest News: ईरानी राष्ट्रपति के मारे जाने की खबर.. खोजी टीम ने ढूंढ निकाला क्रैश हुए हेलीकॉप्टर का मलबा..

उसी ट्रक से टकराई पुलिस की कार

Road Accident In Kawardha :  वहीं इस हादसे के कुछ देर बाद उसी जगह एक और हादसा हुआ। जिस ट्रक से टकराने से आरक्षक की मौत हुई थी पुलिस की एक गाड़ी भी उसी ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में सब इंस्पेक्टर और एक आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp