20वीं शूटिंग चैंपियनशिप में आरक्ष्रक यासीन हुसैन ने जीते दो कांस्य पदक, माता-पिता और अधिकारियों को दिया जीत का श्रेय
0वीं शूटिंग चैंपियनशिप में आरक्ष्रक यासीन हुसैन ने जीते दो कांस्य पदक! Constable Yasin Hussain won two bronze medals in Shooting Championship
Constable Yasin Hussain in Shooting Championship
रायपुर: NRAI के छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन की ओर से 20वीं राज्य निशानेबाजी प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में लासपुर पुलिस के आरक्षक यासीन हुसैन दो कांस्य पदक जीते हैं। आरक्षक यासीन हुसैन ने पदक जीतकर विभाग और समाज के साथ-साथ पूरे जिले को गौरवान्वित किया है।
Read More: निशाने पर दुर्गोत्सव! धार्मिक आयोजन पर प्रशासन की कार्रवाई खड़े कर रहे कई सवाल
वहीं, यासीन हुसैन ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता पिता और अधिकारियों को दिया है। उनका कहना है कि माता पिता और अधिकारियों के सपोर्ट के बिना इस लक्ष्य को हासिल कर पाना मुश्किल था। उन्होंने बताया कि अभी प्रयास जारी है आने वाले समय में प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल लाने का प्रयास रहेगा।
Read More: कवर्धा कांड…किसकी साजिश! दो गुटों का विवाद था या फिर किसी की साजिश?


Facebook



