प्रदेश में फिर दस्तक दे रहा कोरोना, चौकाने वाले आंकड़े आए सामने, पॉजिटिविटी दर उड़ा देगी आपके होश
Chhattisgarh Corona Update : बता दें कि, पिछले 10 दिनों में से कोरोना के मामलों में लगातर बढ़ोतरी देखी जा रही है।
Cg Corona Update
रायपुर : Chhattisgarh Corona Update : देश के कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना पैर पसार रहा है। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने स्वास्थ्य मंत्रालय की नींद उड़ा दी है। अन्य राज्यों के साथ साथ छत्तीसगढ़ में भी स्थिति चिंताजनक नजर आ रही है। प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है।
4.14 प्रतिशत पर हुई पॉजिटिविटी दर
Chhattisgarh Corona Update : बता दें कि, पिछले 10 दिनों में से कोरोना के मामलों में लगातर बढ़ोतरी देखी जा रही है। बीते 24 घंटों में पूरे प्रदेश से 22 नए मरीज मिले हैं। इन मरीजों के मिलने के बाद से प्रदेश में कोरोना के कुल सक्रीय मरीजों की संख्या 113 पहुंच गई हैं। वहीं प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 4.14 प्रतिशत पर पहुंच गई है। प्रदेश में अब तक रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत 14 जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं।

Facebook



