नक्सलियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ का अधिकारी शहीद, एक अन्य घायल

नक्सलियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ का अधिकारी शहीद, एक अन्य घायल

नक्सलियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ का अधिकारी शहीद, एक अन्य घायल
Modified Date: December 17, 2023 / 10:58 am IST
Published Date: December 17, 2023 10:58 am IST

सुकमा, 17 दिसंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा ज़िले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में रविवार को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक अधिकारी शहीद हो गया तथा एक अन्य घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ की 165वीं बटालियन के उप निरीक्षक सुधाकर रेड्डी शहीद हो गए तथा आरक्षक रामू गोली लगने से घायल हो गये।

अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह सात बजे जगरगुंडा थाने के अंतर्गत बेदरे शिविर से सीआरपीएफ की 165वीं बटालियन की कंपनी उर्सांगल गांव की तरफ अभियान पर निकली थी।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि घायल जवान का प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने आस-पास के इलाके में अभियान चलाकर चार संदिग्धों को पकड़ा है। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

भाषा सं संजीव शोभना

शोभना


लेखक के बारे में