दिवाली से पहले दैनिक वेतनभोगियों को बड़ी सौगात, 1 अक्टूबर से इस दर पर किया जाएगा भुगतान
Daily Wages Employees New Salary Rate दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों एवं श्रमिकों के लिए मासिक एवं दैनिक वेतन दरें निर्धारित किया गया
Employees DA hike
रायपुर: Daily Wages Employees Salary Rate छत्तीसगढ़ राज्य में प्रभावशील न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 की धारा 2 (घ) में निहित प्रावधानों के आधार पर कलेक्टर डोमन सिंह द्वारा राजनांदगांव जिले के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों एवं श्रमिकों के लिए मासिक एवं दैनिक वेतन दरें निर्धारित किया गया है।
Daily Wages Employees Salary Rate यह मासिक एवं दैनिक वेतन दरें 1 अक्टूबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक लागू रहेंगी। दैनिक वेतन पाने वाले कर्मचारियों एवं श्रमिकों को अकुशल, अर्धकुशल, कुशल एवं उच्च कुशल वर्ग के कर्मचारियों एवं श्रमिकों को अ, ब एवं स जोन में विभक्त किया गया है।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी श्रमायुक्त छत्तीसगढ़़ रायपुर खंड-3 द्वितीय तल इन्द्रावती भवन नवा रायपुर तथा वेबसाईट www.cglabour.gov.in से विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Daily Wages Employees Salary by ishare digital on Scribd

Facebook



