Dantewada News: दो पूर्व सहायक आयुक्तों के खिलाफ FIR दर्ज, DMF के कार्यों की निविदा में गड़बड़ी का मामला
Dantewada News: कलेक्टर की जांच रिपोर्ट में साल 2021 से 2025 तक डीएमएफ मद से कराए गए कार्यों में निविदा प्रक्रिया में भारी अनियमितताएं पाई गई थीं। आरोप है कि क्लर्क संजय कोडोपी द्वारा कूट रचित दस्तावेज बनाकर निविदाएं निपटाई गईं।
- निविदा प्रक्रिया में भारी अनियमितताएं
- DMF के कार्यों की निविदा में की गई गड़बड़ी
- BNS की 4 धाराओं में केस दर्ज
दंतेवाड़ा: Dantewada News, आदिवासी विकास विभाग में हुई गड़बड़ियों के मामले में अब बड़ी कार्रवाई हो गई है। विभाग के दो पूर्व सहायक आयुक्त डॉ. आनंदजी सिंह और के.एस. मसराम तथा क्लर्क संजय कोडोपी के खिलाफ आखिरकार एफआईआर दर्ज कर ली गई है। ASP बर्मन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। BNS की 4 धाराओं में केस दर्ज हुआ है।
निविदा प्रक्रिया में भारी अनियमितताएं
Dantewada News, कलेक्टर की जांच रिपोर्ट में साल 2021 से 2025 तक डीएमएफ मद से कराए गए कार्यों में निविदा प्रक्रिया में भारी अनियमितताएं पाई गई थीं। आरोप है कि क्लर्क संजय कोडोपी द्वारा कूट रचित दस्तावेज बनाकर निविदाएं निपटाई गईं। फिलहाल संजय कोडोपी निलंबित हैं।
बता दें, डॉ. आनंदजी सिंह पर पूर्व में गीदम थाने में दुष्कर्म का मामला भी दर्ज हो चुका है। फिलहाल DMF के कार्यों की निविदा में की गई गड़बड़ी को लेकर बीएनएस की धारा 318,337,340 और 3 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है । जो गड़बड़ियों अब तक सामने आई हैं, उनमें करीब दस करोड़ रुपये के कार्य है, जिन्हें फर्जी डॉक्यूमेंट के ज़रिए चहेते ठेकेदारों को दिए गए हैं ।
read more: बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज झारखंड में 803 करोड़ के निवेश से कारखाना लगाएगी: प्रबंध निदेशक

Facebook



