Dantewada News: दो पूर्व सहायक आयुक्तों के खिलाफ FIR दर्ज, DMF के कार्यों की निविदा में गड़बड़ी का मामला

Dantewada News: कलेक्टर की जांच रिपोर्ट में साल 2021 से 2025 तक डीएमएफ मद से कराए गए कार्यों में निविदा प्रक्रिया में भारी अनियमितताएं पाई गई थीं। आरोप है कि क्लर्क संजय कोडोपी द्वारा कूट रचित दस्तावेज बनाकर निविदाएं निपटाई गईं।

Dantewada News: दो पूर्व सहायक आयुक्तों के खिलाफ FIR दर्ज, DMF के कार्यों की निविदा में गड़बड़ी का मामला
Modified Date: August 24, 2025 / 05:58 pm IST
Published Date: August 24, 2025 5:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • निविदा प्रक्रिया में भारी अनियमितताएं 
  • DMF के कार्यों की निविदा में की गई गड़बड़ी
  • BNS की 4 धाराओं में केस दर्ज

दंतेवाड़ा: Dantewada News, आदिवासी विकास विभाग में हुई गड़बड़ियों के मामले में अब बड़ी कार्रवाई हो गई है। विभाग के दो पूर्व सहायक आयुक्त डॉ. आनंदजी सिंह और के.एस. मसराम तथा क्लर्क संजय कोडोपी के खिलाफ आखिरकार एफआईआर दर्ज कर ली गई है। ASP बर्मन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। BNS की 4 धाराओं में केस दर्ज हुआ है।

निविदा प्रक्रिया में भारी अनियमितताएं

Dantewada News, कलेक्टर की जांच रिपोर्ट में साल 2021 से 2025 तक डीएमएफ मद से कराए गए कार्यों में निविदा प्रक्रिया में भारी अनियमितताएं पाई गई थीं। आरोप है कि क्लर्क संजय कोडोपी द्वारा कूट रचित दस्तावेज बनाकर निविदाएं निपटाई गईं। फिलहाल संजय कोडोपी निलंबित हैं।

बता दें, डॉ. आनंदजी सिंह पर पूर्व में गीदम थाने में दुष्कर्म का मामला भी दर्ज हो चुका है। फिलहाल DMF के कार्यों की निविदा में की गई गड़बड़ी को लेकर बीएनएस की धारा 318,337,340 और 3 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है । जो गड़बड़ियों अब तक सामने आई हैं, उनमें करीब दस करोड़ रुपये के कार्य है, जिन्हें फर्जी डॉक्यूमेंट के ज़रिए चहेते ठेकेदारों को दिए गए हैं ।

 ⁠

read more: CG GUEST LECTURER CONTROVERSY: अतिथि व्याख्याता भर्ती के नए नियम से बवाल, छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं में भारी

read more: बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज झारखंड में 803 करोड़ के निवेश से कारखाना लगाएगी: प्रबंध निदेशक


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com