बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज झारखंड में 803 करोड़ के निवेश से कारखाना लगाएगी: प्रबंध निदेशक

बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज झारखंड में 803 करोड़ के निवेश से कारखाना लगाएगी: प्रबंध निदेशक

बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज झारखंड में 803 करोड़ के निवेश से कारखाना लगाएगी: प्रबंध निदेशक
Modified Date: August 24, 2025 / 04:21 pm IST
Published Date: August 24, 2025 4:21 pm IST

(अभिषेक सोनकर)

नयी दिल्ली, 22 अगस्त (भाषा) स्टील बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक हर्ष बंसल ने कहा कि कंपनी झारखंड में 803 करोड़ रुपये के निवेश से पांच लाख टन क्षमता वाली एक नई कोल्ड रोलिंग इकाई लगा रही है। इस कदम का उद्देश्य उच्च-गुणवत्ता वाले स्टील उत्पादों की पेशकश बढ़ाना है।

 ⁠

बंसल ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि यह निवेश सरकार की विशेष इस्पात के लिए पीएलआई योजना के तहत किया जा रहा है।

साल 2021 में इस्पात मंत्रालय द्वारा शुरू की गई इस योजना का लक्ष्य देश में मूल्य-वर्धित स्टील का उत्पादन बढ़ाना और भारतीय इस्पात उद्योग को प्रौद्योगिकी रूप से उन्नत करना है। यह परिसर बोकारो में स्थापित किया जा रहा है।

बंसल ने कहा कि यह इकाई कलर-कोटेड सामग्री और उन्नत अलॉय/नॉन-अलॉय कोटेड उत्पादों का उत्पादन करेगी, जिनका इस्तेमाल बुनियादी ढांचा, निर्माण, वाहन क्षेत्र, नवीकरणीय ऊर्जा और रक्षा जैसे उद्योगों में होता है।

उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही से कलर-कोटेड स्टील का उत्पादन शुरू कर दिया जाए।

बसंल ने बताया कि इससे कमाई की शुरुआत चौथी तिमाही से होने की उम्मीद है।

बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज वर्तमान में टीएमटी सरिया, पाइप और ट्यूब, तथा कोल्ड रोल्ड और गैल्वनाइज्ड उत्पाद बनाती है।

भाषा योगेश रमण

रमण


लेखक के बारे में