Dantewada Naxal News: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जवानों के लिए बिछा रखे थे 10 किलो के कमांड IED
10 kg command IED recovered: दंतेवाड़ा में नक्सलियों की थी बड़ी प्लानिंग, जवानों के लिए बिछा रखे थे 10 किलो के कमांड IED
Dantewada Naxal News
Dantewada Naxal News: दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में इन दिनों लगातार नक्सलियों के उत्पात की खबर सामने आ रही है। बस्तर के क्षेत्रों में नक्सली लगातार अटैक कर रहे हैं। वहीं जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक दंतेवाड़ा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने दंतेवाड़ा के हिरोली सड़क से 10 किलो की कमांड IED बरामद की गई।
Dantewada Naxal News: बता दें कि नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में जवानों को बड़ा नुकसान पहुंचाने के लिए कई IED प्लांट कर रखा था। जिसे सर्चिंग के दौरान जवानों ने बरामद किया। मौके पर कमांड IED को डिफ्यूज़ किया गया।

Facebook



