Naxalites Surrender in Dantewada: लोन वर्राटू अभियान का दिख रहा असर, एक इनामी समेत दो नक्सलियों ने किया सरेंडर
Naxalites Surrender in Dantewada: लोन वर्राटू अभियान का दिख रहा असर, एक इनामी समेत दो नक्सलियों ने किया सरेंडर
Naxalites killed a villager
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आते ही नक्सली आक्रामक होते दिख रही है। आए दिन नक्सलियों द्वारा आगजनी और आईईडी लगाने जैसे मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच नक्सलियों के आतंक को कम करने के लिए पुलिस द्वारा लोन वर्राटू अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत दंतेवाड़ा पुलिस को एक और कामयाबी मिली है। एसपी गौरव रॉय के समक्ष एक इनामी समेत दो नक्सलियों ने सरेंडर किया है।
Read more: Neemuch Banchhra Gang: अंतर्राज्यीय बांछड़ा गैंग गिरफ्तार, लाखों रुपये के साथ आभूषण जब्त, इन बड़ी वारदातों में थे शामिल
इनामी नक्सली पोज्जा शंकर पर एक लाख का इनाम है, ये नक्सलियों की मलंगीर एरिया कमेटी में सक्रिय था, जबकि दूसरा नक्सली दशरु कुंजाम गंगालूर एरिया कमेटी में काम कर रहा था। दोनों नक्सलियों पर सड़क काटने, पुलिस पर फायरिंग करने जैसे मामले दर्ज है। दोनों नक्सलियों ने बताया कि शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास की नीति से प्रभावित होकर सरेंडर किया है।

Facebook



