CG Chunav Result Counting: मत पेटियों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग, भाजपा प्रत्याशियों ने कलेक्टर परिसर में की नारेबाजी

CG Chunav Result Counting: भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र साहू भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने बैलेट पेपर द्वारा हुए मतदान की मत पेटियों के सुरक्षा बढ़ाये जाने तथा मत पेटियों को स्ट्रांगरूम में संधारित किये जाने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

CG Chunav Result Counting: मत पेटियों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग, भाजपा प्रत्याशियों ने कलेक्टर परिसर में की नारेबाजी

CG Chunav Result Counting

Modified Date: November 27, 2023 / 10:04 pm IST
Published Date: November 27, 2023 9:59 pm IST

CG Chunav Result Counting: रायपुर। मतदान संपन्न होने के बाद 3 दिसंबर को मतगणना होनी है, ईवीएम व मतपेटियों में प्रत्याशी के भाग्य का फैसला बंद है,ऐसे में भाजपा प्रत्याशियों को बैलेट पेपर द्वारा हुए मतदान की मत पेटियों की सुरक्षा का डर सताने लगा है। सोमवार को अवकाश के दिन डौंडीलोहारा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी देवलाल ठाकुर एवं गुंडरदेही विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र साहू भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने बैलेट पेपर द्वारा हुए मतदान की मत पेटियों के सुरक्षा बढ़ाये जाने तथा मत पेटियों को स्ट्रांगरूम में संधारित किये जाने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भाजपाइयों ने कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी भी की। भाजपा प्रत्याशियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आड़े हाथों लेते हुए मतपेटियों में असुरक्षा के भाव पर जोर दिया।

read more: FASTER 2.0 Portal Launched: जमानत मिलते ही होगी जेल से फटाफट रिहाई, FASTER 2.0 पोर्टल लॉच, जानें कैसे मिलेगा लाभ 

इधर महासमुंद जिले मे भाजपा ने बैलेट पेपर द्वारा हुए मतदान की मत पेटियों की सुरक्षा बढ़ाये जाने और मत पेटियों को स्ट्रांग – रूम में संधारित किये जाने की मांग को लेकर आज भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में तीन विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम से उप जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि बैलेट पेपर द्वारा हुए मतपत्रों की सुरक्षा कर्मी की संख्या बढ़ाकर तथा सी. सी. टी. वी. कैमरा लगाकर सुरक्षा बढ़ाई जाये एवं इन मतपत्रों को ट्रेजरी के स्थान पर स्ट्रांग – रूम में संधारित किया जाए।

 ⁠

read more: FASTER 2.0 Portal Launched: जमानत मिलते ही होगी जेल से फटाफट रिहाई, FASTER 2.0 पोर्टल लॉच, जानें कैसे मिलेगा लाभ

भाजपा जिलाअध्यक्ष रूप कुमारी चौधरी ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 में चुनाव ड्युटी तथा आवश्यक सेवा में नियुक्त शासकीय कर्मचारियों हेतु बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान कि व्यवस्था की गयी थी साथ ही 80 वर्ष से अधिक एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान की विशेष व्यवस्था की गई थी। बैलेट पेपर से हुए मतदान की इन मत- पत्र पेटियों को प्रत्येक जिला मुख्यालय की ट्रेजरी में संधारित किया गया है।

उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ से शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि ट्रेजरी में अनाधिकृत व्यक्तियों की आवा – जाही अत्यधिक है जिस कारण इन मत पत्र में हेराफेरी की प्रबल संभावना है। ऐसी स्थिती में इन मत पत्रों की सुरक्षा मे लगे सुरक्षाकर्मी की संख्या बढ़ाकर तथा सी. सी. टी. वी. कैमरा लगाकर सुरक्षा बढ़ाये जाने की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त यह आवश्यक है कि इन मत पत्रों को ट्रेजरी के स्थान पर स्ट्रांग रूम में संधारित किया जाए, वही जिला उप निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गये सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है। बैलेट पेपर की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com