रायपुरः Sushasan Tihar: जनता-जनार्दन की समस्याओं के निदान और उनसे सीधे मुलाकात के लिए साय सरकार पूरे प्रदेश में सुशासन तिहार का आयोजन कर रही है। इस आयोजन के जरिए गांवों और शहरी क्षेत्र में स्थानीय समस्याएं, शिकायत एवं मांगों को लेकर समाधान पेटी रखकर लोगों से आवेदन लिया जा रहे हैं, लेकिन कई ऐसे लोग हैं, जो सरकार से कुछ अजीबो-गरीब मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके आवेदन की तस्वीरें जमकर वायरल भी हो रही है।
Sushasan Tihar: इसी बीच अब धमतरी जिले में एक शख्स ने ऐसा ही दिया है। उन्होंने कुरूद विधायक अजय चंद्राकर को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग की है। मामला मगरलोड ब्लाक के ग्राम मेघा का है। यहां का रहने वाला युवक यक्ष कुमार ने अपने क्षेत्र की समस्या, शिकायत छोड़ कुरुद विधायक अजय चंद्राकर को मंत्री मंडल में शामिल करने की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि मैं कुरुद विधायक अजय चंद्रकार को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग करता हूं।
Read More : Pyaj Khane ke Fayde: गर्मियों में सेहत के लिए भी फायदेमंद है प्याज, इन गंभीर बीमारियों से मिलेगी राहत
बता दें कि प्रदेश में सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। प्रदेश में आवेदन लेने के प्रथम चरण में 12 लाख 80 हजार से अधिक आवेदन मिले हैं। इसमें ऑनलाइन 2 लाख 13 हजार 691 और शिविरों में 9 लाख 13 हजार 788 आवेदन मिले हैं, जबकि शिकायत पेटी में 1 लाख 4 हजार 755 से अधिक आवेदन मिले हैं।