Sushasan Tihar: सुशासन तिहार में इस विधायक को मंत्री बनाने की मांग, यहां के शख्स ने दिया आवेदन, कही ये बात

सुशासन तिहार में इस विधायक को मंत्री बनाने की मांग, Demand to make MLA Ajay Chandrakar a minister in Sushasan Tihar

Sushasan Tihar: सुशासन तिहार में इस विधायक को मंत्री बनाने की मांग, यहां के शख्स ने दिया आवेदन, कही ये बात
Modified Date: April 14, 2025 / 06:56 pm IST
Published Date: April 14, 2025 6:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लोगों से सीधा संवाद करने की राज्य सरकार की पहल।
  • धमतरी जिले के युवक ने दिया अनोखा आवेदन।
  • समाधान पेटी से भी मिले 1 लाख से ज्यादा आवेदन।

रायपुरः Sushasan Tihar: जनता-जनार्दन की समस्याओं के निदान और उनसे सीधे मुलाकात के लिए साय सरकार पूरे प्रदेश में सुशासन तिहार का आयोजन कर रही है। इस आयोजन के जरिए गांवों और शहरी क्षेत्र में स्थानीय समस्याएं, शिकायत एवं मांगों को लेकर समाधान पेटी रखकर लोगों से आवेदन लिया जा रहे हैं, लेकिन कई ऐसे लोग हैं, जो सरकार से कुछ अजीबो-गरीब मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके आवेदन की तस्वीरें जमकर वायरल भी हो रही है।

Read More : Acme Solar Holdings Ltd Share: सोलर एनर्जी का यह स्टॉक 290 रुपये तक उछल सकता है, अभी निवेश का शानदार मौका! – NSE: ACMESOLAR, BSE: 544283 

Sushasan Tihar: इसी बीच अब धमतरी जिले में एक शख्स ने ऐसा ही दिया है। उन्होंने कुरूद विधायक अजय चंद्राकर को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग की है। मामला मगरलोड ब्लाक के ग्राम मेघा का है। यहां का रहने वाला युवक यक्ष कुमार ने अपने क्षेत्र की समस्या, शिकायत छोड़ कुरुद विधायक अजय चंद्राकर को मंत्री मंडल में शामिल करने की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि मैं कुरुद विधायक अजय चंद्रकार को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग करता हूं।

 ⁠

Read More : Pyaj Khane ke Fayde: गर्मियों में सेहत के लिए भी फायदेमंद है प्याज, इन गंभीर बीमारियों से मिलेगी राहत 

बता दें कि प्रदेश में सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। प्रदेश में आवेदन लेने के प्रथम चरण में 12 लाख 80 हजार से अधिक आवेदन मिले हैं। इसमें ऑनलाइन 2 लाख 13 हजार 691 और शिविरों में 9 लाख 13 हजार 788 आवेदन मिले हैं, जबकि शिकायत पेटी में 1 लाख 4 हजार 755 से अधिक आवेदन मिले हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।