Demonstration in Bhilai demanding power cut
भिलाई : Demonstration in Bhilai demanding power cut बिजली कटौती सहित,बिजली सम्बन्धी कई समस्याओं और हाफ बिजली बिल के मामले में प्रदेश सरकार को घेरने भाजपा भिलाई ने बैकुंठधाम बिजली विभाग के कार्यालय में हल्ला बोल प्रदर्शन किया। जिला भाजपा सहित जिला भाजपा महिला मोर्चा, युवा मोर्चा के सदस्य रैली निकालकर यहां पहुंचे और उन्होंने कार्यालय कैम्पस के अंदर घुसने की कोशिश की।
Demonstration in Bhilai demanding power cut जहां तैनात खड़ी पुलिस पार्टी ने भीड़ को रोका तो इसी बीच धक्का-मुक्की करते हुए भाजपा कार्यकर्ता कार्यालय के अंदर दाखिल हो गए जहां पुलिस की समझाइश और ईई चंद्राकर को ज्ञापन देने के बाद इस प्रदर्शन को खत्म किया गया। इधर प्रदर्शन करने गेड़ी चढ़कर भी कार्यकर्ता पहुंचे। इस प्रदर्शन में वैशालीनगर, कैंप और सुपेला मंडल से कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया ने कहा कि उपभोक्ता लगातार परेशान है और बिजली विभाग उनकी समस्याओं का हल नहीं कर रहा है अगर आगे भी समस्या का हल नहीं हुआ तो वे और बड़ा आंदोलन करेंगे।