Kumhari Bus Accident Update : कवर्धा से सीधे एम्स पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा, कुम्हारी बस हादसे के घायलों से की मुलाकात, परिजनों को दिया मदद का भरोसा
कवर्धा से सीधे एम्स पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्माः Deputy CM Vijay Sharma reached AIIMS, met the injured of Kumhari bus accident
रायपुर/भिलाईः Deputy CM Vijay Sharma reached AIIMS राजधानी रायपुर से सटे दुर्ग के कुम्हारी में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गड्ढ़े में गिर गई। हादसे में 15 कर्मचारियों की मौत हो गई है। मृतकों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं 15 घायल हैं। इनमें से 10 को रायपुर एम्स में इलाज के लिए लाया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा घायलों से मुलाकात करने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परिजनों से भी बात की। उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों से बातकर मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और बेहतर इलाज के निर्देश दिए।
डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा कि घायलों और उनके परिजनों से बात हुई है। घायल ने बताया कि बस की लाइट ही नहीं जल रही थीं। फैक्ट्री की ओर से श्रमिकों की सुरक्षा प्रबंध, बीमा तमाम चीजों की जांच होगी। बस खदान में स्लिप होकर गिरी है। खदानों को लेकर जांच की जाएगी। जिसकी भी लापरवाही है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। 2 लोग गंभीर है, उनका बेहतर से बेहतर इलाज किया जाएगा।
काम करके लौट रहे थे कर्मचारी
Deputy CM Vijay Sharma reached AIIMS मिली जानकारी के अनुसार सभी कर्मचारी केडिया डिस्टलरी के हैं। मंगलवार को शिफ्ट खत्म होने के बाद सभी कर्मचारी बस में सवार होकर लौट रहे थे। जैसे ही बस खपरी रोड मुरूम खदान के पास पहुंची, अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के दौरान बस में 40 लोग सवार थे। कई घायलों राजधानी रायपुर के एम्स अस्पताल लाया जा रहा है। वहीं एम्स के डायरेक्टर अशोक जिंदल भी अस्पताल भी पहुंचे हुए हैं।
Read More : SarkarOnIBC24: जेल में ही रहेंगे अरविंद केजरीवाल, हिरासत को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
ऐसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बाइक को ओवरटेक करने चक्कर में यह हादसा हुआ है। बाइक आगे जा रही थी, तभी बस उसे ओवरटेक करने के लिए आगे बढ़ी और अनियंत्रित होकर खदान में गिर गई। बस के पलटते ही

Facebook



