Who is Ramen Deka: बीजेपी के संस्थापक सदस्य, दो बार के सांसद… जानिए कौन है छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रामेन डेका? सीएम साय ने कहा- आपका हार्दिक स्वागत है
बीजेपी के संस्थापक सदस्य, दो बार के सांसद... जानिए कौन है छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रामेन डेका? Detailed information about the new governor of Chhattisgarh Ramen Deka
रायपुरः new governor of Chhattisgarh Ramen Deka देश के 10 राज्यों के राज्यपाल को बदल दिया गया है। इनमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है। यहां से बिस्वभूषण हरिचंदन को हटा दिया गया है। उनकी जगह अब रामेन डेका को प्रदेश के नया राज्यपाल बनाया गया है। छत्तीसगढ़ के 9वें राज्यपाल के रूप में वे जल्द ही शपथ लेंगे। नए राज्यपालों की नियुक्ति के संबंध में देर रात राष्ट्रपति भवन की ओर से आदेश जारी किया गया। सीएम साय ने रामेन डेका का स्वागत करते हुए राज्यपाल बनाए जाने पर बधाई दी है।
new governor of Chhattisgarh Ramen Deka छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रामेन डेका असम के रहने वाले हैं। इनका जन्म 1 मार्च 1954 को असम के कामरूप जिले के सुआलकुची में हुआ था। वे असम की मंगलदोई लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर दो बार सांसद रह चुके हैं। वह BJP के संस्थापक सदस्यों में भी हैं। असम बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं। बता दें कि फरवरी 2023 में विश्वभूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। वे करीब डेढ़ साल इस पद रहे। अब उनकी जगह असम के रामेन डेका ये जिम्मेदारी संभालेंगे।
छत्तीसगढ़ के नौवें राज्यपाल होंगे रामेन डेका
रामेन डेका छत्तीसगढ़ के 9वें राज्यपाल होंगे। मध्य प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव और आनंदीबेन पटेल राज्य का अतिरिक्त प्रभार संभाल चुके हैं। पूर्णकालिक राज्यपाल के रूप में 8 राज्यपाल प्रदेश में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
सीएम साय बोले- आपका स्वागत है
रामेन डेका को छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल बनाए जाने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि रामेन डेका को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। निश्चित ही एक संरक्षक के रूप में आपके विशाल सामाजिक, राजनीतिक एवं संसदीय अनुभव का लाभ 3 करोड़ छत्तीसगढ़वासियों को मिलेगा। समस्त छत्तीसगढ़वासी आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं।
आदरणीय श्री रामेन डेका जी को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
निश्चित ही एक संरक्षक के रूप में आपके विशाल सामाजिक, राजनीतिक एवं संसदीय अनुभव का लाभ 3 करोड़ छत्तीसगढ़वासियों को मिलेगा।
समस्त छत्तीसगढ़वासी आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 28, 2024

Facebook



