CM Council Meeting: पीएम मोदी के सामने BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की क्लास! एक-एक कर सभी ने दिखाया प्रजेंटेशन, इन बातों पर दिया गया जोर
पीएम मोदी के सामने BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की क्लास! Class of Chief Ministers of BJP ruled states in front of PM Modi
Class of Chief Ministers
नई दिल्लीः Class of Chief Ministers बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक दूसरे दिन रविवार को भी हुई। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। सूत्रों ने बताया कि बैठक के पहले दिन पीएम मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी गई। बैठक में भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्रियों सहित, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी संगठन के प्रमुख नेता शामिल हुए।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मुख्यमंत्रियों ने अपनी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए एक विस्तृत प्रेजेंटेशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष प्रस्तुत किया। प्रधानमंत्री ने न केवल मुख्यमंत्रियों से फीडबैक लिया, बल्कि उन्हें अन्य राज्यों के किसी विशेष गवर्नेंस पॉलिसी को अपनाने के लिए भी प्रोत्साहित किया, जिससे बड़े पैमाने पर लोगों को लाभ होगा।’
सरकार और संगठन के बीच समन्वय
Class of Chief Ministers लोकसभा चुनाव नतीजों की समीक्षा के लिए बुलाई गई भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में राज्य सरकार और संगठन के बीच बेहतर समन्वय पर जोर दिया गया। राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए सूचना प्रौद्योगिकी के बेहतर उपयोग पर भी चर्चा हुई। बता दें कि इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा सूबे के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद थे।
एक पेड़ मां के नाम अभियान पर चर्चा
सूत्रों ने कहा कि बैठक में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच बेहतर समन्वय पर चर्चा हुई जिसमें ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का भी जिक्र हुआ। बैठक के दौरान बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की सफलता के बारे में बात की।

Facebook



