धमतरीः राजीव गांधी की प्रतिमा को तोड़ने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Dhamtari: Police arrested the accused who broke the statue of Rajiv Gandhi
धमतरीः जिले के दुगली गांव में राजीव गांधी की प्रतिमा को तोड़ने के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दुगली गांव का ही रहने वाला है। आप को बता दें कि साल 1987 में पूर्व पीएम राजीव गांधी अपनी पत्नी सोनिया गांधी के साथ दुगली गांव आए थे। उन्होंने यहां आदिवासी के घर खाना भी खाया था और दुगली गांव को गोद लेने का ऐलान किया था।
2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुगली में राजीव गांधी की प्रतिमा लगवाई थी और उसका अनावरण भी किया था, लेकिन प्रतिमा को क्षति पहुंचाने के मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने में शिकायत की थी। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

Facebook



