मातम में बदली दिवाली की खुशियां, खदान धंसने से युवक की मौत, 3 महिलाओं की हालत गंभीर, लिपाई-पोताई के लिए मिट्टी लाने गए थे सभी

The happiness of Diwali turned into mourning, the death of a young man due to a mine collapse

Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: November 1, 2021 12:01 am IST

देवासः जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार की दीवाली की खुशियां मातम में बदल गई। दरअसल जिले के पानकुआं मुख्य मार्ग पर पीली मिट्टी की खदान धंसने से 1 युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि 3 महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गई। ग्रामीणों की माने तो दीवाली पर घरों की लिपाई-पोताई करने के लिए कुछ लोग मिट्टी खोदने गए थे।

READ MORE :

इसी दौरान खदान का ऊपरी हिस्सा धंस गया, जिससे 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को बाहर निकाला, लेकिन जब तक उसकी की मौत हो चुकी थी। वहीं घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद देवास रेफर किया गया है। मामले में SDM RS सोलंकी ने बताया कि प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

 ⁠

.


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।