Dhamtari Crime News: धमतरी में फिर खूनी खेल! भाई-भाई में बाइक को लेकर झगड़ा, फिर जो हुआ देख कांप उठे लोग

Dhamtari Crime News: धमतरी में फिर खूनी खेल! भाई-भाई में बाइक को लेकर झगड़ा, फिर जो हुआ देख कांप उठे लोग Dhamtari brother attack case

Dhamtari Crime News: धमतरी में फिर खूनी खेल! भाई-भाई में बाइक को लेकर झगड़ा, फिर जो हुआ देख कांप उठे लोग

Dhamtari Crime News/Image Source: IBC24

Modified Date: September 8, 2025 / 07:35 pm IST
Published Date: September 8, 2025 7:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • धमतरी में खून से रंगा पारिवारिक विवाद,
  • छोटे भाई पर कैंची से ताबड़तोड़ हमला,
  • मोटरसाइकिल का झगड़ा बना खूनी वारदात,

धमतरी: Dhamtari Crime News:  छत्तीसगढ़ के धमतरी में भाईचारे को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है मामूली विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई पर धारदार कैंची से जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। हमले में घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफ़र किया गया है। लेकिन कोतवाली पुलिस की तत्परता से कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

Read More : ‘ब्राह्मणों को टारगेट किया जा रहा है’, कलेक्टर की कार्रवाई पर भड़का विप्र समाज, अब मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

 ⁠

Dhamtari Crime News: मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। सोरिद शांति चौक निवासी तेजराम देवांगन का अपने छोटे भाई चंद्रकांत देवांगन से मोटरसाइकिल को लेकर अक्सर विवाद होता था। बताया जा रहा है कि चंद्रकांत अक्सर भाई की बाइक लेकर जाता और उसे ख़राब हालत में लौटाता था। इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच कई बार झगड़ा हो चुका था। बीते 6 सितंबर की रात करीब साढ़े दस बजे विवाद फिर से बढ़ा और ग़ुस्से में आकर आरोपी तेजराम ने घर में रखी कैंची उठाकर छोटे भाई चंद्रकांत के पेट और पीठ पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल चंद्रकांत को आनन-फ़ानन में ज़िला अस्पताल धमतरी लाया गया जहाँ उसकी हालत नाज़ुक देख रायपुर रेफ़र कर दिया गया।

Read More : कॉन्स्टेबल की बर्थडे पार्टी में बुलाई लड़कियां, रातभर होटल में चला प्रोग्राम, किसी ने लीक कर दिया वीडियो  

Dhamtari Crime News: वारदात के बाद आरोपी फ़रार हो गया था लेकिन कोतवाली पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया। मौके से घटना में प्रयुक्त हथियार कैंची भी ज़ब्त कर ली गई है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। बहरहाल धमतरी में खून से रंगा वह रिश्ता मामूली विवाद ने भाईचारे के पवित्र रिश्ते को लहूलुहान कर दिया लेकिन पुलिस की तत्परता से आरोपी अब सलाखों के पीछे है।


लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।