Reported By: Amit Khare
,Panna News/Image source: IBC24
पन्ना: Panna News: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में बीते कुछ दिनों से कलेक्टर द्वारा की जा रही कार्यवाहियों पर प्रश्नचिह्न उठ रहे हैं। आरोप है कि वे समाज विशेष को टारगेट कर रहे हैं। इसी के विरोध में विप्र समाज ने आज एकजुट होकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
Read More : कॉन्स्टेबल की बर्थडे पार्टी में बुलाई लड़कियां, रातभर होटल में चला प्रोग्राम, किसी ने लीक कर दिया वीडियो
Panna News: सर्व ब्राह्मण समाज के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि व्यवसायी श्रीकांत दीक्षित, प्रमोद पाठक, सुखनंदन पांडे सहित चुन-चुन कर ब्राह्मणों पर कार्यवाही की जा रही है जो राजनीतिक दबाव के कारण संभव बताई जा रही है। कलेक्टर विशेष लोगों को चुनकर लगातार कार्यवाही कर रहे हैं जो गलत है। मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि जो अवैध, मनमानी एवं नियम-विरोधी कार्यवाहियाँ की जा रही हैं उन पर तत्काल रोक लगाई जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि बीते कुछ दिनों में समाजसेवी श्रीकांत दीक्षित को छह नोटिस दिए गए जो सभी नियम-विरोधी हैं। उन्हें न्यायालय से तत्काल स्थगन प्राप्त हो गया।
Panna News: इसी प्रकार प्रमोद पाठक की आज़ादी से पहले की पेट्रोल पंप वाली ज़मीन को सरकारी घोषित कर दिया गया। वहीं धर्मसागर तालाब के पास स्थित 5 एकड़ ज़मीन, जो सुखनंदन पांडे की बताई जा रही है, उसे भी सरकारी कर दिया गया। आरोप है कि आधार कार्ड देखकर ब्राह्मणों पर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं जो नियमों के विरुद्ध है। पन्ना कलेक्टर द्वारा की जा रही इस प्रकार की कार्यवाहियों से ब्राह्मण समाज दुखी है और इस पर तुरंत रोक लगाने की मांग की गई है।