Air India Flight Emergency Landing: कांग्रेस सांसदों से सवार एअर इंडिया की विमान में आई तकनीकी खराबी, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

Air India Flight Emergency Landing: कांग्रेस सांसदों से सवार एअर इंडिया की विमान में आई तकनीकी खराबी, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

  •  
  • Publish Date - August 11, 2025 / 08:49 AM IST,
    Updated On - August 11, 2025 / 10:02 AM IST

Air India Flight Emergency Landing: कांग्रेस सांसदों से सवार एअर इंडिया की विमान में आई तकनीकी खराबी / Image Source: File

HIGHLIGHTS
  • एयर इंडिया फ्लाइट AI2455 तकनीकी खराबी
  • विमान दो घंटे से अधिक समय तक हवा में रहा
  • DGCA से घटना की जांच की मांग

नयी दिल्ली: Air India Flight Emergency Landing  तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रहे एअर इंडिया के एक विमान को तकनीकी समस्या के कारण रविवार शाम चेन्नई भेजा गया। यह जानकारी एयरलाइन ने दी। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट ‘फ्लाइटराडार24’ पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, एयरबस ए320 विमान द्वारा संचालित उड़ान संख्या एआई2455 दो घंटे से अधिक समय तक हवा में रही। एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘‘दस अगस्त को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले एआई2455 के चालक दल ने संदिग्ध तकनीकी दिक्कत और मार्ग में खराब मौसम के कारण विमान को एहतियातन चेन्नई की ओर मोड़ दिया।’’

Read More: Today News And Live Update 11 August 2025: राहुल गांधी के नेतृत्व में आज INDIA ब्लॉक का बड़ा प्रदर्शन, संसद भवन से चुनाव आयोग कार्यालय तक विपक्षी सांसद करेंगे मार्च

Air India Flight Emergency Landing एअर इंडिया ने कहा कि विमान चेन्नई में सुरक्षित उतर गया, जहां विमान की आवश्यक जांच की जाएगी। उसने कहा कि यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है और हुई असुविधा के लिए खेद जताया। यात्रियों की संख्या के बारे में विवरण उपलब्ध नहीं है। ‘फ्लाइटराडार24’ से मिली जानकारी के अनुसार, विमान ने रात 8 बजे के बाद तिरुवनंतपुरम से उड़ान भरी और रात लगभग 10.35 बजे चेन्नई पहुंचा।

केसी वेनुगोपाल ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकांंउट पर इस मामले को लेकर लिखा कि त्रिवेंद्रम से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI 2455 – जिसमें मैं, कई सांसद और सैकड़ों यात्री सवार थे- आज भयावह रूप से त्रासदी के करीब पहुंच गई। जो देरी से शुरू हुआ था, वह एक कष्टदायक यात्रा में बदल गया। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद, हमें अभूतपूर्व अशांति का सामना करना पड़ा। लगभग एक घंटे बाद, कैप्टन ने उड़ान सिग्नल में खराबी की घोषणा की और विमान को चेन्नई की ओर मोड़ दिया। लगभग दो घंटे तक, हम उतरने की अनुमति का इंतज़ार करते हुए हवाई अड्डे के चक्कर लगाते रहे, जब तक कि हमारे पहले प्रयास के दौरान एक दिल दहलाने वाला क्षण नहीं आया – बताया जाता है कि उसी रनवे पर एक और विमान था। उस क्षण में, कैप्टन के तुरंत रुकने के फैसले ने विमान में सवार सभी लोगों की जान बचा ली। दूसरे प्रयास में विमान सुरक्षित उतर गया।

Read More: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025: प्रदेश और जिलों में टॉप करने वाली बेटियों को सम्मानित करेंगे सीएम डॉ मोहन यादव, 12 बजे से शुरू होगा IBC24 का स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम

हम कौशल और भाग्य से बच गए। यात्रियों की सुरक्षा भाग्य पर निर्भर नहीं हो सकती। मैं @DGCAIndia और @MoCA_GoI से आग्रह करता हूँ कि वे इस घटना की तत्काल जाँच करें, जवाबदेही तय करें, और सुनिश्चित करें कि ऐसी चूक फिर कभी न हो।

 

Air India Flight Emergency Landing क्यों हुई?

तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही फ्लाइट AI2455 में तकनीकी खराबी और मार्ग में खराब मौसम के कारण आपात लैंडिंग की गई।

Air India Flight Emergency Landing कहां हुई?

यह फ्लाइट चेन्नई एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारी गई।

Air India Flight Emergency Landing में कितने यात्री थे?

यात्रियों की सटीक संख्या एयर इंडिया ने साझा नहीं की, लेकिन इसमें कई सांसद और सैकड़ों यात्री सवार थे।

क्या Air India Flight Emergency Landing के दौरान कोई घायल हुआ?

नहीं, सभी यात्री सुरक्षित रहे और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

Air India Flight Emergency Landing की जांच कौन करेगा?

DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से घटना की तत्काल जांच की मांग की गई है।