Dhamtari News: जिले में मंडराया जल संकट का खतरा, डैम में महज 21 टीएमसी पानी, सहायक बांधो पर निर्भर हुआ गंगरेल डैम

Dhamtari News: जिले में मंडराया जल संकट का खतरा, डैम में महज 21 टीएमसी पानी, सहायक बांधो पर निर्भर हुआ गंगरेल डैम

Dhamtari News: जिले में मंडराया जल संकट का खतरा, डैम में महज 21 टीएमसी पानी, सहायक बांधो पर निर्भर हुआ गंगरेल डैम

Dhamtari News

Modified Date: April 6, 2024 / 10:52 am IST
Published Date: April 6, 2024 10:51 am IST

धमतरी। Dhamtari News: भीषण गर्मी के पहले ही प्रदेश और धमतरी के सबसे बड़े बांध की हालत पतली हो गई है। 32 टीएमसी क्षमता वाले इस बांध में मौजूदा वक्त में सिर्फ 7 टीएमसी उपयोगी जल है। इस बांध से भिलाई स्टील प्लांट और पेयजल के लिए धमतरी सहित रायपुर, दुर्ग और अन्य जिलों को पानी जाता है। ऐसे में गर्मी के दिनों में निस्तारी और पेयजल के लिए समस्या उत्पन्न होने की संभावना बन गई है। ऐसे में गर्मी के दिनों में गांवों में तालाबों को भरने और नहर में निस्तारी पानी मिलेगा या नहीं इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।

Read More: Gudhuiyari Fire Latest News: गुढ़ियारी आगजनी नुकसान में शुरू हुआ मुआवजा वितरण.. 40 परिवार हुए प्रभावित, मिली इतनी राशि

जल संकट से पड़ेगा जूझना

 ⁠

दरअसल, प्रदेश के सबसे बड़े गंगरेल बांध खुद इन दिनों पानी के लिए तरस रहा है। बीते साल कम बारिश होने की वजह से गंगरेल सहित धमतरी के सोंढूर,माडमसिल्ली और दुधावा बांध नही भर पाए थे जिसके कारण से गंगरेल सहित जिले के सभी बांधों की स्थिति काफी खराब है। ऐसे में भीषण गर्मी के समय लोगों को जल संकट से जूझना पड़ सकता है। गौरतलब है कि धमतरी और रायपुर शहर की जनता की पेयजल की जरूरतों की पूर्ति के लिए बांध में हर साल करीब 3 टीएमसी पानी आरक्षित रखा जाता है। इसके साथ ही भिलाई स्टील प्लांट को अलग से पानी जाता है।

Read More: Niwari Viral Video: पुलिस की गुंडागर्दी का एक और वीडियो आया सामने, बस में बैठे यात्री को दिखाया वर्दी का रौब, सरेआम कर दी युवक की पिटाई

Dhamtari News: गौरतलब है कि जिले में 1.5 मीटर भू-जल स्तर नीचे गिरने से पांच सौ से ज्यादा नल बंद हो चुके हैं जिसके कारण से कलेक्टर ने पहले ही जिले में बोर खनन पर प्रतिबंध लगा दिया है। बहरहाल जिला बांधों की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर ने लोगों से पानी की बर्बादी नहीं करने की अपील कर रही है। साथ ही किसानों को कहना है कि गर्मी सीजन में धान के बजाय खेतों में दलहन तिलहन का फसल लें जिससे पानी को बचाया जा सकें।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 


लेखक के बारे में