Dhamtari News: उठाईगिरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 7 लाख के जेवर बरामद, CCTV कैमरे में कैद हुई तस्वीरें |

Dhamtari News: उठाईगिरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 7 लाख के जेवर बरामद, CCTV कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

Dhamtari News: उठाईगिरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 7 लाख के जेवर बरामद, CCTV कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

Edited By :   |  

Reported By: Devendra Mishra

Modified Date:  February 4, 2024 / 04:22 PM IST, Published Date : February 4, 2024/4:22 pm IST

धमतरी। Dhamtari News:  धमतरी जिले के बेलरगांव बाजार में एक ज्वेलर्स से उठाई गिरी करने वाले एक नाबालिग सहित दो आरोपी को सिहावा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 7 लाख रुपये कीमत की चांदी के गहने को बरामद किया है।बताया जा रहा है कि बिरगुडी निवासी चिराग गोलछा सोने चांदी के गहनों का व्यापारी है जो 18 जनवरी को सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलरगांव बाजार गहने बेचने के लिए गया था। बाजार समाप्त होने के बाद दुकान बंद किया और करीब 10 किलो चांदी के गहने को एक पेटी में रखने के बाद बाथरूम चला गया। जब वापस आया तो पेटी वहां से गायब था, जिसके बाद व्यापारी ने इसकी सूचना तत्काल सिहावा थाने में दी।

Read More: CG Assembly Budget Session: कल से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, वित्त मंत्री ओपी चौधरी इस दिन पेश करेंगे बजट 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को जांच किया जिसमें दो युवक बाइक में चांदी के पेटी को ले जाते हुए दिखे। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक सांकरा में चांदी के गहने बेचने के लिए दुकान का पता पूछ रहा है। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग युवक को हिरासत में लेकर थाना लेकर आई।

Read More: RPSC Vacancy 2024 : PSC के कई पदों पर निकली बंपर भर्ती, अंतिम तारीख से पहले करें आवेदन, यहां देखें पूरी प्रक्रिया

Dhamtari News:  पूछाताछ में नाबालिग ने बताया कि अपने साथी व मुख्य आरोपी गुरू नेताम, सचिन नेताम, रोशन नेताम व सिद्धू राव के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। वहीं पुलिस ने चोरी का माल रखने पर नाबालिग के पिता कलिंगा ध्रुव को गिरफ्तार किया है। जबकि इस मामले में एक आरोपी की मौत हो चुकी है। साथ ही मुख्य दो आरोपी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers