Dhamtari Triple Murder: धमतरी ट्रिपल मर्डर में चश्मदीद का सनसनीखेज खुलासा! इस चीज के लिए तीन दोस्तों को मौत के घाट उतारा, हत्यारों को मिले फांसी की सजा
Dhamtari Triple Murder: धमतरी ट्रिपल मर्डर में चश्मदीद का सनसनीखेज खुलासा! इस चीज के लिए तीन दोस्तों को मौत के घाट उतारा, हत्यारों को मिले फांसी की सजा
Dhamtari Triple Murder/Image Source: IBC24
- भोयना ट्रिपल मर्डर,
- चश्मदीद ने खोला राज,
- पैसों के लिए तीन दोस्तों की हत्या,
धमतरी: Dhamtari News: धमतरी के भोयना मथुराडीह में सोमवार रात हुए ट्रिपल मर्डर केस में अब एक चश्मदीद के बयान ने नया मोड़ ला दिया है। घटना में बचकर निकले राहुल साहू ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया कि किस तरह पैसों के लिए बदमाशों ने धारदार हथियारों से तीन युवकों को मौत के घाट उतार दिया। राहुल ने हत्यारों को फाँसी देने की माँग की है। Dhamtari Triple Murder
Dhamtari Triple Murder: सोमवार की रात धमतरी के भोयना मथुराडीह में हुए तिहरे हत्याकांड में अब सनसनीखेज खुलासा हुआ है। चश्मदीद राहुल साहू ने बताया कि वह घटना के समय पेट्रोल पंप में छिपकर अपनी जान बचा पाया। राहुल के मुताबिक मृतक आलोक सिंह, सुरेश हियाल और नितिन ताड़ी अपने दोस्त सिद्धू के साथ रायपुर से कार में धमतरी पहुँचे थे। राहुल और उसका एक दोस्त बाइक से ढाबे पहुँचे थे। इसी दौरान बदमाशों ने मृतकों से पैसों की माँग की। जब पैसे नहीं मिले तो आरोपियों ने खंजर, चाकू और लोहे के हुक से हमला कर तीनों को दौड़ा-दौड़ाकर मौत के घाट उतार दिया।
Dhamtari Triple Murder: चौथा दोस्त सिद्धू खेत में छिपकर किसी तरह बच निकला, जो कि रायपुर के त्रिमूर्ति नगर का रहने वाला है और घायल अवस्था में है। राहुल का कहना है कि मुख्य आरोपी गोपी के अलावा सभी के हाथों में भी हथियार थे और उन्होंने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। चश्मदीद राहुल साहू ने बताया की मेरे सामने मेरे तीन दोस्तों को बेरहमी से मार डाला गया। मैं पेट्रोल पंप में छिपकर बच पाया। मैं चाहता हूँ कि इन हत्यारों को फाँसी की सजा मिले ताकि कोई और ऐसा न करे।

Facebook



