शिक्षक-शिक्षिका का वीडियो हुआ वायरल, टीचर्स-डे के दिन स्कूल परिसर में कर रहे थे ऐसी हरकत
Teacher's video viral: शिक्षक-शिक्षिका का वीडियो हुआ वायरल, on the day of Teachers' Day, such acts were being done in the school premises
Teacher-teacher's video went viral
धमतरी। Teacher’s video viral: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के एक स्कूल में शिक्षक-शिक्षिकाओं का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टीचर्स छत्तीसगढ़ी और हिंदी के अमर्यादित गानों पर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। जिके बाद लोगों द्वारा खूब आलोचनाएं की जा रही है।
शनिवार को कर लें ये 5 अचूक उपाय, किस्मत के बंद दरवाजें खोल देंगे शनिदेव
Teacher’s video viral: दरअसल मामला सिहावा इलाके के श्रृंगी ऋषि अंग्रेजी उत्कृष्ट विद्यालय का है, जहां शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान स्कूल परिसर में छत्तीसगढ़ी और हिंदी के अमर्यादित गाने बजाए गए जिसमें विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकओं द्वारा ठुमके लगाए जा रहे थे। जिसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया। बता दे कि इस वायरल हो रहे वीडियो की लोगों में खूब आलोचनाएं हो रही है। सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि वीडियों के वायरल होने के बाद भी जिला प्रशासन इस मामले से अनभिज्ञ है।

Facebook



