Dhamtari Crime News: घर के अंदर इस हाल में मिला PWD विभाग का एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, देखकर परिजनों के भी उड़े होश, बुलानी पड़ गई पुलिस

धमतरी के PWD कार्यपालन अभियंता की संदिग्ध मौत ने शहर में हड़कंप मचा दिया। शनिवार सुबह अचेत अवस्था में मिले नेताम को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Dhamtari Crime News: घर के अंदर इस हाल में मिला PWD विभाग का एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, देखकर परिजनों के भी उड़े होश, बुलानी पड़ गई पुलिस
Modified Date: November 15, 2025 / 05:43 pm IST
Published Date: November 15, 2025 5:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कार्यपालन अभियंता की संदिग्ध मौत।
  • पुलिस जांच विभिन्न एंगल से की जा रही।
  • मामला और अधिक संवेदनशील हो गया।

Dhamtari Crime News: धमतरी: धमतरी शहर से शनिवार सुबह एक ऐसी घटना सामने आई जिसने आम लोगों से लेकर प्रशासन तक सबको हैरान कर दिया। PWD विभाग में कार्यपालन अभियंता के रूप में पदस्थ संतोष कुमार नेताम अपने ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में अचेत अवस्था में मिले। परिजनों ने उन्हें तुरंत शहर के एक निजी अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक संतोष कुमार नेताम मूलतः भूर्सी डोंगरी के निवासी थे और लंबे समय से धमतरी में पदस्थ थे। सुबह जब परिजनों ने उन्हें बेहोशी की हालत में देखा तो तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इस अचानक हुई मौत ने पूरे शहर में सन्नाटा और हैरानी का माहौल बना दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस एके पर पहुंची और घर का बारीकी से मुआयना किया और सुराग जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के सही कारणों का खुलासा हो सके।

फ़िलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस कई संभावित एंगल से जांच कर रही है। घर के भीतर मौजूद स्थिति, मृतक की गतिविधियों और अंतिम समय की परिस्थितियों की पड़ताल की जा रही है। इसके साथ ही सूत्रों के मुताबिक़, मृतक इंजीनियर की पत्नी न्यायिक सेवा में पदस्थ हैं, जिससे मामले की संवेदनशीलता और बढ़ गई है। पुलिस हर पहलू को बेहद गंभीरता से खंगाल रही है।

 ⁠

प्रशासनिक हलकों में भी उठे सवाल

Dhamtari Crime News: इस घटना ने ना केवल आम नागरिकों बल्कि प्रशासनिक क्षेत्र में भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। एक अधिकारी का इस प्रकार अचानक संदिग्ध मौत का शिकार होना कई शंकाओं को जन्म दे रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मौके से जुटाए गए तथ्यों के आधार पर ही आगे की दिशा की जाएगी। फिलहाल पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुँची है और जांच जारी है।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।