Dulhan ke Liye CM ko likha Letter: ‘मुख्यमंत्रीजी कुछ जुगाड़ करवा दें…10 साल से शादी के लिए लड़की खोज रहा हूं’ सुशासन तिहार में आवेदन लेकर पहुंचा युवक
Dulhan ke Liye CM ko likha Letter: 'मुख्यमंत्रीजी कुछ जुगाड़ करवा दें...10 साल से शादी के लिए लड़की खोज रहा हूं' सुशासन तिहार में आवेदन लेकर पहुंचा युवक
Devar Marry with Bhabhi: भाभी को छोड़ने गए देवर ने खुद ही रचा ली शादी, युवती के माता-पिता ने कराई शादी / Image Source: AI Generated
- रजमन ध्रुव ने मांगी दुल्हन
- बलरामपुर के युवक ने मांगी बाइक
- सुशासन तिहार के जरिए जनता सीधे सीएम तक पहुँचा रही अपनी बातें
धमतरी: Dulhan ke Liye CM ko likha Letter मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में जनता-जनार्दन की समस्याओं के निदान और उनसे रूबरू मुलाकात के लिए सुशासन तिहार के तहत गांव-गांव, शहर-शहर आवेदन लिए जाने का सिलसिला जारी है। आम जनता से 11 अप्रैल तक लिए जाएंगे। आवेदन प्राप्त करने के प्रथम चरण में तीन दिनों में तीन लाख 18 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें 2 लाख 89 हजार 648 आवेदन विभिन्न मांगों से संबंधित है जबकि शिकायतों से संबंधित आवेदनों की संख्या मात्र 19 हजार 375 है। लेकिन इस बीच धमतरी के आवेदक का आवेदन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Dulhan ke Liye CM ko likha Letter दरअसल मामला धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक के अमाली गांव में रहने वाले रजमन ध्रुव ने सुशासन तिहार के दौरान आवेदन लगाकर सीएम साय से अनोखी मांग की है। रजमन ध्रुव ने अपने आवेदन में लिखा है कि ”पिछले 10 साल से लड़की खोज रहा हूं, लेकिन अब तक कोई मिली नहीं। मेरे माता-पिता नहीं हैं, जिसके कारण घर में अकेले रहने में दिक्कत होती है। कृपया मेरा जुगाड़ करवा दें।

वहीं दूसरी ओर बलरामपुर के एक शख्स ने सुशासन तिहार के दौरान आवेदन करते हुए लिखा है कि मेरे पास बाइक नहीं है, जिसके चलते ससुराल जाने में दिक्कत होती है। कृपया बाइक दिलवा दें तो आसानी से ससुराल आना जाना हो पाएगा।

Facebook



