छत्तीसगढ़ में तीसरी बार होगा धर्म संसद का आयोजन, 25 और 26 दिसंबर को जुटेंगे देशभर के साधु-संत
Dharma Sansad will be organized for the third time in Chhattisgarh
रायपुरः छत्तीसगढ़ में तीसरी बार धर्म संसद का आयोजन होगा। 25 और 26 दिसंबर को रायपुर के रावणभाठा मैदान में धर्म संसद होगा। इसमें धर्मांतरण, सनातन धर्म के दुष्प्रचार पर रोक और अन्य टिप्पणियों पर देशभर के साधु-संत अपना पक्ष रखेंगे। बैठक में कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं।
read more : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, 3 डिग्री तक गिर सकता है पारा
धर्म संसद को लेकर महंत रामसुंदर दास ने कहा कि इसमें विभिन्न धर्माचार्यों को बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि रायपुर में पहली बार धर्म संसद का आयोजन वर्ष 1974 में हुआ था। इसमें करपात्री महाराज और चारों शंकराचार्य शामिल हुए थे। उस समय माता सीता की अग्नि परीक्षा को लेकर टिप्पणी की गई थी।

Facebook



