Mahamaya Hill Encroachment Ambikapur : image source- Ibc 24
Minister OP Chaudhary on Bhupesh Baghel: रायपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज बस्तर में चुनावी सभा की। जहां उन्होंने एक बार फिर मोदी सरकार पर अडानी, अंबानी को लेकर निशाना साधा और अपने मेनिफेस्टो का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो देश में एक झटके में गरीबी खत्म होगी।
उधर, बिलासपुर में कांग्रेस के स्टार चुनाव प्रचारक कन्हैया कुमार ने भाजपा पर हमला बोला और कहा कि भाजपा 400 पार के नारों से जनता को धमका रही है। लेकिन उससे पहले प्रदेश कांग्रेस पूर्व महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला के लिखे लेटर ने खूब हंगामा मचाया। इन तमाम मुद्दों पर प्रदेश की सरकार और भाजपा नेता मंत्री ओपी चौधरी जवाब दिया है।
ओपी चौधरी ने कहा कि भूपेश बघेल जेब में सबूत होने की बात करते थे। मुख्यमंत्री रहते झीरम कांड में कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। क्या उन्होंने आरोपी को बचाया है? छत्तीसगढ़ और शहीद के परिजनों के लिए यह दुर्भाग्य जनक है। झीरम कांड पर कांग्रेस ने सिर्फ राजनीति की। कांग्रेसी डर और दवाब के चलते बोल नहीं पा रहे।
राहुल गांधी अडानी, अंबानी का आरोप लगाते हैं, लेकिन हर काम पर साइन तो कांग्रेस के ही हैं। 55 साल पहले राहुल की दादी ने गरीबी हटाने का नारा दिया था, अब राहुल एक झटके में गरीबी खत्म करना चाह रहे। ओपी चौधरी ने कहा कि कन्हैया कुमार को कुतर्क करने की आदत है। वे जवान की शहादत पर हर साल जश्न मनाने वाले में से है।