क्या भूपेश बघेल ने झीरम कांड के दोषियों को बचाया? मंत्री ओपी चौधरी ने उठाए नए सवाल, कहा कन्हैया को कुतर्क की आदत

Minister OP Chaudhary on Bhupesh Baghel: ओपी चौधरी ने कहा कि भूपेश बघेल जेब में सबूत होने की बात करते थे। मुख्यमंत्री रहते झीरम कांड में कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। क्या उन्होंने आरोपी को बचाया है?

क्या भूपेश बघेल ने झीरम कांड के दोषियों को बचाया? मंत्री ओपी चौधरी ने उठाए नए सवाल, कहा कन्हैया को कुतर्क की आदत

Mahamaya Hill Encroachment Ambikapur : image source- Ibc 24

Modified Date: April 13, 2024 / 04:40 pm IST
Published Date: April 13, 2024 4:37 pm IST

Minister OP Chaudhary on Bhupesh Baghel: रायपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज बस्तर में चुनावी सभा की। जहां उन्होंने एक बार फिर मोदी सरकार पर अडानी, अंबानी को लेकर निशाना साधा और अपने मेनिफेस्टो का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो देश में एक झटके में गरीबी खत्म होगी।

उधर, बिलासपुर में कांग्रेस के स्टार चुनाव प्रचारक कन्हैया कुमार ने भाजपा पर हमला बोला और कहा कि भाजपा 400 पार के नारों से जनता को धमका रही है। लेकिन उससे पहले प्रदेश कांग्रेस पूर्व महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला के लिखे लेटर ने खूब हंगामा मचाया। इन तमाम मुद्दों पर प्रदेश की सरकार और भाजपा नेता मंत्री ओपी चौधरी जवाब दिया है।

read more:  Bastar Loksabha Election: राहुल गांधी ने बताया ‘आदिवासी’ और ‘वनवासी’ का अर्थ, बोले- मोदी ‘आदिवासी’ शब्द को बदलने की कोशिश कर रहे

 ⁠

ओपी चौधरी ने कहा कि भूपेश बघेल जेब में सबूत होने की बात करते थे। मुख्यमंत्री रहते झीरम कांड में कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। क्या उन्होंने आरोपी को बचाया है? छत्तीसगढ़ और शहीद के परिजनों के लिए यह दुर्भाग्य जनक है। झीरम कांड पर कांग्रेस ने सिर्फ राजनीति की। कांग्रेसी डर और दवाब के चलते बोल नहीं पा रहे।

read more: BJP Candidate Caught in Ladies Toilet: चुनावी सभा के दौरान महिला टॉयलेट से निकलते दिखे भाजपा उम्मीदवार, अमित शाह भी थे कार्यक्रम में मौजूद

राहुल गांधी अडानी, अंबानी का आरोप लगाते हैं, लेकिन हर काम पर साइन तो कांग्रेस के ही हैं। 55 साल पहले राहुल की दादी ने गरीबी हटाने का नारा दिया था, अब राहुल एक झटके में गरीबी खत्म करना चाह रहे। ओपी चौधरी ने कहा कि कन्हैया कुमार को कुतर्क करने की आदत है। वे जवान की शहादत पर हर साल जश्न मनाने वाले में से है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com