IBC24 Jansamvad : खास कार्यक्रम IBC24 जनसंवाद में आमने-सामने होंगे डॉ. बांधी और डॉ. शैलेष पांडे, स्थानीय मुद्दों पर देंगे जवाब
IBC24 Jansamvad 2023 छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बाकी हैं। इस कार्यक्रम में कुल 10 सेशन होंगे|
Dr. Bandhi and Dr. Shailesh Pandey will be face to face in IBC24 public dialogue
IBC24 Jansamvad 2023 : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बाकी हैं। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के बीच है। दोनों पार्टियां और इनके नेता मैदानी रैलियों एवं सभाओं के साथ आभासी दुनिया में भी एक-दूसरे पर बयानबाजी से निशाना साध रहे हैं।
इस बीच चुनाव को लेकर पार्टियों के जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं। चुनावी साल में IBC24 एक बार फिर जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर खास कार्यक्रम IBC24 जनसंवाद का आयोजन करने जा रहा है। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिध जनता से जुड़े मुद्दों पर सवालों का जवाब देगें और अपनी राय रखेंगे।
IBC24 जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से हम जनता से जुड़े सवालों का जनप्रतिनिधियों से जवाब मांगेंगे। कार्यक्रम का आयोजन बिलासपुर में होगा। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेताओं समेत राजनीति से जुड़े कई वरिष्ठजन भी शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन बिलासपुर स्थित लखीराम आडोटोरियम से 21 मई को दोपहर दो बजे से शुरू होगा।
इस कार्यक्रम में कुल 10 सेशन होंगे, हर सेशन आधा घंटे का होगा। जिसमें अलग अलग गेस्ट और नेता शामिल होंगे वे जनता से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे।
Session-4
Session-4 में ‘डबल फायर’ होगा, जिसमें Shailesh Pandey, Congress और Dr. KM Bandhi, BJP से होंगे और उनसे, Issue in area, Promises, Overall working, Regional Issues, Commitment, Local Current affairs, Charges, Working pattern पर आईबीसी 24 की ओर से सवाल किए जाएंगे।
Read more: सेंट्रल विस्टा : एक ऐसी जगह जहां एक साथ कई संवैधानिक भवनों का है समागम
IBC24 Jansamvad 2023 : आपको बता दें कि इस सत्र में शामिल होने वाले डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी भाजपा विधायक बिलासपुर मस्तूरी से हैं। मस्तूरी के दिग्गज नेता बांधी पूर्व में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं। वहीं कांग्रेस के डॉ. शैलेष पांडे पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को हराकर काफी सुर्खियां बटोरी थी। बिलासपुर के स्थानीय विधायक हैं। खास कार्यक्रम IBC24 जनसंवाद में इनसे विधानसभा चुनाव से जुड़े सवाल किए जाएंगे। दोनों पार्टी के जनप्रतिनिधियों से जनता से जुड़े सवाल उठाए जाएंगे। जनता के बीच किस तरह की परेशानियां सामने खड़ी हो रही हैं, और उनकी किस तरह से सेवा की जानी है। चुनावी रणनीति में जनता के लिए क्या किया जाएगा। इस तरह से कई मुद्दों पर इनसे चर्चा की जाएगी।

Facebook



