Raipur Drug Racket: आफ्टर पार्टी में बंटती थी हेरोइन, चरस और MDMA, ड्रग्स क्वीन नव्या मलिक ने पुलिस के सामने उगले कई राज

Raipur Drug Racket: आफ्टर पार्टी में बंटती थी हेरोइन, चरस और MDMA, ड्रग्स क्वीन नव्या मलिक ने पुलिस के सामने उगले कई राज

Raipur Drug Racket: आफ्टर पार्टी में बंटती थी हेरोइन, चरस और MDMA, ड्रग्स क्वीन नव्या मलिक ने पुलिस के सामने उगले कई राज

Raipur Drug Racket

Modified Date: September 3, 2025 / 06:28 pm IST
Published Date: September 3, 2025 4:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर पुलिस ने ड्रग्स नेक्सस का बड़ा नेटवर्क पकड़ा
  • टेक्नो और आफ्टर पार्टी में आसानी से मिल रही थीं हेरोइन, चरस और MDMA
  • नाव्या और अयान परवेज NDPS एक्ट में पुलिस रिमांड पर

रायपुर: Raipur Drug Racket छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क पर हाल ही में एक और बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में नव्या समेत उसके प्रेमी अयान परवेज को रिमांड पर भेज दिया है और पूछताछ की जा रही है।

Read More: Petrol Pump Close Tomorrow: कल पूरे प्रदेश में बंद रहेगा पेट्रोल पंप? सब्जी फल किराना सहित बाजार की सभी दुकानें रहेंगी बंद, जानिए क्या है वजह

Raipur Drug Racket इस दौरान ड्रग्स पैडलर नव्या मलिक ने पूछताछ में पुलिस के सामने कई बड़े खुलासे किए हैं। बताया जा रहा है कि हर टेक्नो पार्टी और आफ्टर पार्टी में हेरोइन, चरस और MDMA जैसी ड्रग्स आसानी से मिलती थीं। इतना ही नहीं, इनका क्लब भी बना हुआ था, जिसकी मेंबरशिप ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद ही मिलती थी।

 ⁠

Read More: Free Fire Max 3 September Redeem Codes: 3 सितंबर 2025 के रिडीम कोड्स जारी, ‘पहले आओ-पहले पाओ’ का मिलेगा जबरदस्त फायदा 

इतना ही नहीं यह पूरा ड्रग्स नेक्सस राजधानी रायपुर में कई सालों से संचालित हो रहा था। इस मामले में कई बड़े रसखुदारों का भी नाम शामिल है। लेकिन पुलिस पर नाम को खुलासा नहीं करने का दबाव है। फिलहाल पुलिस नाव्या समेत उसके प्रेमी अयान परवेज को रिमांड पर लेकर पूछताछ में जुटी हुई है और गंज थाने में NDPS एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज हो चुकी है।

इसके अलावा गिरफ्तार आरोपी आशीष घोष उर्फ आशीष शर्मा से भी पूछताछ की गई। जिसमें उन्होंने कई बड़े खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि अपनी कार में गंज थाने की सरकारी सील रखकर थाना प्रभारी का हस्ताक्षर करता था और थाने के नाम पर 30 लाख रुपए की वसूली करने का भी आरोप है।

इतना ही नहीं आरोपी ने ASI, आरक्षक समेत महिला आरक्षकों को भी ब्लैकमेल करता था। फिलहाल पुलिस आरोपी आशीष घोष से और भी पूछताछ कर रही है। उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।