नशे में धुत शिक्षक..छात्र-छात्राओं के सामने दे रहे गंदी गालियां, ऐसे पढ़ेंगे.. तो कैसे बढ़ेंगे
Drunk in school, Master ji.. the future of students going towards darkness from such teachers
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। स्कूल में नशे में धुत शिक्षक ने जमकर अभद्रता की। अब इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
पढ़ें- सूरत को सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक परिवहन का पुरस्कार
मस्तूरी के कोकड़ी प्राथमिक शाला में नशे की हालत में स्कूल पहुंचे शिक्षक लोकपाल मधुकर ने जमकर हंगामा मचाया।
पढ़ें- 5 लाख का इनामी डकैत गौरी यादव एनकाउंटर में ढेर, सैकड़ों राउंड चलीं गोलियां, AK-47 बरामद
शिक्षक ने नशे में लोगों से बदसलूकी भी की। छात्र-छात्राओं के सामने ही गंदी-गंदी गालियों का इस्तेमाल करते नजर आए। वीडियो में इन गालियों को हम नहीं सुना सकते।
पढ़ें- पूर्व विधायक रविंदर सिंह संधू का निधन, निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद बीईओ ने मामले को संज्ञान में लिया है। शिक्षक और हेडमास्टर को नोटिस जारी किया है।

Facebook


