DSP Kalpana Verma Latest News: पूछताछ के लिए एसपी ऑफिस पहुंची DSP कल्पना वर्मा, 4 घंटे बाद निकली बाहर, कारोबारी ने लगाए हैं ये गंभीर आरोप
पूछताछ के लिए एसपी ऑफिस पहुंची DSP कल्पना वर्मा, DSP Kalpana Verma Latest News: DSP Kalpana Verma reached the SP office for questioning
DSP Kalpana Verma Latest News. Image Source- IBC24
रायपुरः DSP Kalpana Verma Latest News: छत्तीसगढ़ के कारोबारी दीपक टंडन की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद अब DSP कल्पना वर्मा के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। गुरुवार को DSP कल्पना वर्मा रायपुर एसपी कार्यालय पहुंची। वे करीब चार घंटे तक एसपी कार्यालय में मौजूद रहीं, जहां उनसे पूरे मामले को लेकर पूछताछ की गई। एएसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर को जांच अधिकारी बनाया है। तकरीबन 4 घंटे के बाद वे एसपी कार्यालय से बाहर निकली। इस दौरान वह कैमरे से बचती नजर आई।
DSP कल्पना वर्मा ‘लव ट्रैप’ मामला
DSP Kalpana Verma Latest News: पूरा मामला तब और चर्चा में आया जब यह सामने आया कि DSP कल्पना वर्मा 2021 में महासमुंद में पदस्थ थीं और उसी दौरान एक म्यूचुअल फ्रेंड के जरिए उनकी पहचान दीपक टंडन से हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत और मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ, जो आगे चलकर निजी संबंधों में बदल गया। साथ घूमने-फिरने और शॉर्ट टूर पर जाने की बातें भी सामने आई हैं। दीपक टंडन ने अक्टूबर महीने में खम्हारडीह थाने में इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि DSP और उनके परिजनों ने उनसे पैसे, गाड़ी और ज्वेलरी ली, लेकिन वापस नहीं की। शुरुआती दौर में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठे, जिसके बाद टंडन ने मीडिया के सामने आकर पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की, हालांकि लंबे समय तक अधिकारी बयान देने से बचते रहे।
2016-17 बैच की अधिकारी हैं कल्पना वर्मा
रायपुर के व्यापारी ने जिन कल्पना वर्मा पर आरोप लगाया है, वह छत्तीसगढ़ पुलिस की एक युवा महिला अधिकारी हैं। वे 2016-17 बैच की अधिकारी हैं यानी 2016-17 में ही उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस ज्वाइन किया था। शुरुआत के दिनों में वे रायपुर में CSP माना थाना और एटीएस से जुड़ी रहीं। इसके बाद वे कई जगहों पर डीएसपी यानी डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस के पद पर तैनात हुईं। कल्पना वर्मा वर्तमान में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Facebook



