Bhilai News: कॉपर चोरी करने वाले 10 चोर गिरफ्तार, कुल इतने लाख रुपए के कॉपर किए गए जब्त, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
Bhilai News: कॉपर चोरी करने वाले 10 चोर गिरफ्तार, कुल इतने लाख रुपए के कॉपर किए गए जब्त, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
Copper Thief Arrested
कोमल धनेसर, भिलाई:
Copper Thief Arrested: थाना भट्टी पुलिस ने बीएसपी से कॉपर चोरी करने वाले 10 चोरों को धर दबोचा है। इसके पास से 5 लाख की कीमत के कॉपरकेबल भी जब्त किए हैं। ये चोर जोरा तराई गेट के पास से बीएसपी के अंदर जाते थे और वहां से कॉपर केबल काटकर बोरी में भरकर बाहर ले आते थे।
Copper Thief Arrested: इसके बाद वह केबल को जलाकर उसके अंदर का कॉपर कबाड़ियों को बेच दिया करते थे। पुलिस को लगातार इसकी सूचना मिल रही थी और मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर इन 10 आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों के कब्जे से 5 लाख की कीमत के 20 कि.ग्रा. कॉपर केबल और 2 नग कटर बरामद किया गया है।

Facebook



