Home » Chhattisgarh » Bhilai Crime News: The young man wanted to marry the girl from the neighbourhood... The lover got furious after hearing the refusal, ran away after throwing hot oil on the girl's face
Bhilai Crime News: पड़ोस की लड़की से शादी करना चाहता था युवक… इनकार सुनकर बौखलाया आशिक, युवती के चेहरे पर गर्म तेल फेंककर हुआ फरार
पड़ोस की लड़की से शादी करना चाहता था युवक...इनकार सुनकर बौखलाया आशिक...Bhilai Crime News: The young man wanted to marry the girl
Publish Date - June 13, 2025 / 08:22 PM IST,
Updated On - June 13, 2025 / 08:22 PM IST
Bhilai Crime News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
भिलाई में आशिक ने दिया दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम,
शादी से इंकार पर युवक ने महिला के चेहरे पर फेंका खौलता तेल,
युवती के चेहरा और गर्दन झुलसी, आरोपी फरार,
भिलाई: Bhilai Crime News: छावनी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी के प्रस्ताव को ठुकराए जाने से नाराज एक युवक ने महिला पर खौलता तेल फेंक दिया। हमले में महिला का चेहरा और गर्दन बुरी तरह झुलस गई। फिलहाल पीड़िता का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है जबकि आरोपी युवक घटना के बाद से फरार है।
Bhilai Crime News: मामले की पुष्टि करते हुए सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि छावनी कैंप-1 निवासी शकुंतला गायकवाड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका पड़ोसी उससे शादी करना चाहता था लेकिन वह युवक उसे पसंद नहीं था। महिला ने कई बार उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया जिससे नाराज होकर आरोपी ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
Bhilai Crime News: बताया गया कि बीती रात आरोपी युवक अचानक शकुंतला के घर पहुंचा और पहले से गर्म किया गया खौलता तेल उसके चेहरे पर फेंक दिया। इस हमले में महिला का चेहरा और गर्दन गंभीर रूप से झुलस गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत छावनी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
भिलाई में महिला पर "खौलता तेल हमला" क्यों किया गया?
इस घटना में आरोपी युवक ने महिला के शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर नाराज होकर खौलता तेल उसके चेहरे पर फेंक दिया। यह एक बदले की मानसिकता से की गई हिंसक वारदात थी।
"खौलता तेल हमला" की पीड़िता की हालत कैसी है?
पीड़िता का चेहरा और गर्दन गंभीर रूप से झुलस गई है। फिलहाल उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और डॉक्टरों की निगरानी में है।
"छावनी थाना क्षेत्र" में हुई इस घटना का आरोपी पकड़ा गया है क्या?
नहीं, आरोपी युवक घटना के बाद से फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
क्या "खौलता तेल हमला" जैसी घटनाओं में सख्त कानूनी कार्रवाई होती है?
हाँ, ऐसे मामलों में भारतीय दंड संहिता की धारा 326A (तेजाब/खतरनाक पदार्थ से हमला) के तहत कड़ी कार्रवाई होती है, जिसमें कठोर सजा और जुर्माने का प्रावधान है।
"छत्तीसगढ़ महिला हिंसा केस" की जानकारी कहां से मिल सकती है?
इस प्रकार की घटनाओं से संबंधित जानकारी स्थानीय समाचार चैनलों, पुलिस प्रेस नोट्स और जिले के महिला हेल्पलाइन कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।