Bhilai Leopard Video : भिलाई स्टील प्लांट में देखा गया तेंदुआ, वीडियो आने से कर्मचारियों में मचा हड़कंप, प्रबंधन ने कही यह बड़ी बात
भिलाई स्टील प्लांट में देखा गया तेंदुआ, वीडियो आने से कर्मचारियों में मची हड़कंप..Bhilai Leopard Video: Leopard seen in Bhilai Steel Plant...
Bhilai Leopard Video: Image Source-IBC24
भिलाई : Bhilai Leopard Video भिलाई स्टील प्लांट के बीआरएम के पास शिपिंग साइड में पटरी के पास से गुजरते हुए तेंदुए का वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर कर्मचारियों में दहशत में हैं। यह वीडियो कल रात 1 बजे का बताया जा रहा है जब नाइट शिफ्ट में बीएसपी कर्मी और ठेका श्रमिक काम कर रहे थे। इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बनाया और प्रबंधक तक पहुंचा।
Bhilai Leopard Video हालांकि अब तक बीएसपी प्रबंधन ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है कि यह वीडियो प्लांट के अंदर का ही है। लेकिन कल मैत्री बाग प्रबंधन की टीम सुबह बीआरएम पहुंचेगी और वहां तेंदुए की तलाश करेगी। बता दे कि बीएसपी के भीतर 235 किलोमीटर से ज्यादा के एरिया में रेलवे ट्रैक बिछा हुआ है। प्लांट में किस पटरी के पास से लेपर्ड गुजर रहा है, वह भी सही तौर पर कहा नहीं जा सकता है.

Facebook



