Bhilai News: भिलाई में ASI पर जानलेवा हमला, सिर पर लगे 8 टांके, एम्स में किए गए भर्ती

Bhilai News: एक ट्रक वाले को उन्होंने रोका तो वह आगे निकला, लेकिन वह वापस आया और ट्रक ड्राइवर ने एएसआई को बुरी तरह पीट दिया। जिसके बाद एएसआई सुशील कुमार पांडे का सिर फट गया।

Bhilai News: भिलाई में ASI पर जानलेवा हमला, सिर पर लगे 8 टांके, एम्स में किए गए भर्ती

Bhilai News, image source: ibc24

Modified Date: August 15, 2025 / 05:53 pm IST
Published Date: August 15, 2025 5:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सिर पर 8 टांके लगे
  • एएसआई को रायपुर के एम्स ले जाया गया
  • रूट क्लियर करा रहे थे एएसआई पांडेय

भिलाई: Bhilai News, भिलाई में एक एएसआई सुशील पांडेय के साथ एक ट्रक ड्राइवर द्वारा मारपीट की घटना सामने आई है। घटना उस वक्त की है जब गृहमंत्री विजय शर्मा का काफिला गुजरने वाला था और एएसआई पांडेय रूट क्लियर करा रहे थे। इसी वक्त एक ट्रक वाले को उन्होंने रोका तो वह आगे निकला, लेकिन वह वापस आया और ट्रक ड्राइवर ने एएसआई को बुरी तरह पीट दिया। जिसके बाद एएसआई सुशील कुमार पांडे का सिर फट गया।

सिर पर लगे 8 टांके

Bhilai ASI Marpeet News, इसके बाद ड्यूटी पर तैनात दूसरे जवानों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ा और कुम्हारी थाना लेकर आए। जहां उस पर मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार किया गया। वहीं देर रात ही एएसआई को रायपुर के एम्स ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि उनके सिर पर 8 टांके लगे है। फिलहाल उनकी स्थिति ठीक है।

जशपुर जिले में पुलिस पर हमला

इसक पहले छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था। जब थाने के अंदर ही फरियादी और पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया। आरोपियों ने इतना ही नहीं, बल्कि अपने पालतू कुत्ते से ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को कटवा दिया था। घटना बगीचा थाने की है और पूरी वारदात थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

 ⁠

बगीचा पुलिस के अनुसार, यह घटना 16 जून की रात करीब 12 बजे की है। दीपक जयसवाल नामक युवक मारपीट की शिकायत लेकर थाने पहुंचा था। उसी समय झारखंड के हजारीबाग जिले के रहने वाले, वर्तमान में बगीचा बस स्टैंड पारा वार्ड नंबर 07 में रह रहे जाकिर हुसैन और उनके परिजन भी थाने आ गए। वहां उन्होंने दीपक और उसके साथियों से हाथापाई शुरू कर दी। ड्यूटी पर मौजूद आरक्षक धनेश्वर राम और एक अन्य पुलिसकर्मी ने जब बीच-बचाव की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान आरक्षक गिर पड़ा, तभी आरोपियों ने अपने पालतू कुत्ते को इशारा कर उसे पुलिसकर्मी पर हमला करने को उकसाया। कुत्ते ने आरक्षक के पैर में काट लिया, जिससे वह घायल हो गया।

read more; Delhi News: हुमायूं के मकबरे में बड़ा हादसा, कमरे की दीवार ढही, कई लोग मलबे में दबे होने की आशंका

read more: CG News: राजधानी के टाउन हॉल में छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता सेनानियों की गाथा, सीएम साय ने किया छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com