Bhilai News: नवजात का शव नाले में तैरता मिला, मां-बाप पर अवैध संबंध छुपाने का शक, CCTV फुटेज से खुल सकता है बड़ा राज

Bhilai News: नवजात का शव नाले में तैरता मिला, मां-बाप पर अवैध संबंध छुपाने का शक, CCTV फुटेज से खुल सकता है बड़ा राज

Bhilai News: नवजात का शव नाले में तैरता मिला, मां-बाप पर अवैध संबंध छुपाने का शक, CCTV फुटेज से खुल सकता है बड़ा राज

Bhilai News/Image Source: IBC24

Modified Date: October 8, 2025 / 01:03 pm IST
Published Date: October 8, 2025 1:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नवजात का दिल दहला देने वाला मामला!
  • संजय नगर नाले में मिला नवजात शव,
  • अवैध संबंध की आशंका

भिलाई : Bhilai News:  अक्सर लोग औलाद के लिए भगवान के पास मनौती करने दर-दर भटकते हैं, लेकिन कुछ ऐसी निर्दयी मां-बाप भी होते हैं जो औलाद को पैदा होते ही मरने के लिए छोड़ देते हैं। वजह चाहे अवैध संबंध हो या कुछ और लेकिन जिस मां ने 9 महीने कोख में अपनी औलाद को पाला हो वह उसे मरने कैसे छोड़ सकती है। यह सवाल आज भिलाई के संजय नगर के लोगों के मन में उठ रहा है।

दरअसल आज सुबह करीब 11 बजे नेशनल हाइवे के ठीक किनारे संजय नगर नाले में एक नवजात का शव तैरता हुआ मिला। यह नाला संजय नगर से होकर गुजरता है। नवजात के शव को देखकर नाले के किनारे लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं सुपेला पुलिस भी मौके पर पहुंची और नवजात का शव बाहर निकाला तो पता चला कि वह लड़का था। लोगों ने आशंका जताई है कि यह हरकत किसी अवैध संबंध को छुपाने के लिए की गई होगी। पुलिस के अनुसार बच्चे को जन्म देते ही फेंक दिया गया है क्योंकि उसके पेट से नाल तक सही ढंग से नहीं काटी गई है।

Bhilai News:  नाले से नवजात का शव निकालने के बाद मर्ग कायम कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया गया है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस वार्ड में अधिकांश जगह सीसीटीवी लगे हुए हैं। ऐसे में नवजात के साथ ऐसा कृत्य करने वालों की पुलिस आसानी से पहचान कर सकती है। लोगों ने कहा कि ऐसा जघन्य पाप करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।