Bhilai News: नवजात का शव नाले में तैरता मिला, मां-बाप पर अवैध संबंध छुपाने का शक, CCTV फुटेज से खुल सकता है बड़ा राज
Bhilai News: नवजात का शव नाले में तैरता मिला, मां-बाप पर अवैध संबंध छुपाने का शक, CCTV फुटेज से खुल सकता है बड़ा राज
Bhilai News/Image Source: IBC24
- नवजात का दिल दहला देने वाला मामला!
- संजय नगर नाले में मिला नवजात शव,
- अवैध संबंध की आशंका
भिलाई : Bhilai News: अक्सर लोग औलाद के लिए भगवान के पास मनौती करने दर-दर भटकते हैं, लेकिन कुछ ऐसी निर्दयी मां-बाप भी होते हैं जो औलाद को पैदा होते ही मरने के लिए छोड़ देते हैं। वजह चाहे अवैध संबंध हो या कुछ और लेकिन जिस मां ने 9 महीने कोख में अपनी औलाद को पाला हो वह उसे मरने कैसे छोड़ सकती है। यह सवाल आज भिलाई के संजय नगर के लोगों के मन में उठ रहा है।
दरअसल आज सुबह करीब 11 बजे नेशनल हाइवे के ठीक किनारे संजय नगर नाले में एक नवजात का शव तैरता हुआ मिला। यह नाला संजय नगर से होकर गुजरता है। नवजात के शव को देखकर नाले के किनारे लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं सुपेला पुलिस भी मौके पर पहुंची और नवजात का शव बाहर निकाला तो पता चला कि वह लड़का था। लोगों ने आशंका जताई है कि यह हरकत किसी अवैध संबंध को छुपाने के लिए की गई होगी। पुलिस के अनुसार बच्चे को जन्म देते ही फेंक दिया गया है क्योंकि उसके पेट से नाल तक सही ढंग से नहीं काटी गई है।
Bhilai News: नाले से नवजात का शव निकालने के बाद मर्ग कायम कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया गया है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस वार्ड में अधिकांश जगह सीसीटीवी लगे हुए हैं। ऐसे में नवजात के साथ ऐसा कृत्य करने वालों की पुलिस आसानी से पहचान कर सकती है। लोगों ने कहा कि ऐसा जघन्य पाप करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें
- पति के साथ जेठानी का अवैध संबंध, शक में पत्नी ने दशहरे की रात उठाया खौफनाक कदम, जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं
- नशे में धुत युवक-युवतियों का हाईवोल्टेज ड्रामा! ढाबे पर देर रात की अभद्रता, फिर लड़कियों ने पुलिस को दे डाली कपड़े उतारने की धमकी
- 4 साल तक हाथ के बल उल्टे चलकर 3500 KM की नर्मदा परिक्रमा, बाबा की तपस्या देख हर कोई रह गया दंग, धर्मराज पुरी महाराज की अकल्पनीय यात्रा

Facebook



