Bhilai News: दोस्ती की आड़ में लूट! अस्पताल चलने के बहाने बुलाया, फिर रास्ते में धमकाकर नकदी और मोबाइल छीना

Bhilai News: दोस्ती की आड़ में लूट! अस्पताल चलने के बहाने बुलाया, फिर रास्ते में धमकाकर नकदी और मोबाइल छीना

  • Reported By: Komal Dhanesar

    ,
  •  
  • Publish Date - August 4, 2025 / 08:22 PM IST,
    Updated On - August 4, 2025 / 08:22 PM IST

Bhilai News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • दोस्ती के नाम पर धोखा,
  • अस्पताल ले जाने के बहाने युवक से लूट,
  • दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार,

भिलाई: Bhilai News: दोस्ती की आड़ में भरोसा तोड़कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को जामुल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला प्रार्थी दीपक त्रिपाठी की शिकायत के बाद सामने आया जिसमें उसने बताया कि उसके ही एक परिचित ने उसे अस्पताल ले जाने का बहाना बनाकर बुलाया और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

Read More : किरायेदार ने मकान मालकिन और बेटी का अश्लील वीडियो किया वायरल, ऐसे हुआ खुलासा की जानकर पुलिस भी रह गई दंग

Bhilai News: जानकारी के अनुसार दीपक त्रिपाठी को उसके जान-पहचान के युवक ने फोन कर बताया कि उसे श्रीशंकराचार्य मेडिकल कॉलेज जाना है और उसे साथ चलने के लिए कहा। दीपक उसके साथ निकल पड़ा, लेकिन रास्ते में आरोपी उसे अस्पताल की बजाय गोकुलधाम क्षेत्र ले गया। वहां पहले से उसका दूसरा दोस्त देवपाल पर्वत मौजूद था। दोनों ने मिलकर दीपक को धमकाया और उसके पास से नकद 6 हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया।

Read More : हाईवे पर ‘पुष्पा 2’ स्टाइल में खतरनाक स्टंट, युवक के इस कारनामे से मचा हड़कंप, फिर पुलिस ने कर दी ये बड़ी कार्रवाई

Bhilai News: घटना के बाद दीपक ने जामुल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान और सुराग जुटाने शुरू किए। मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों को सुपेला क्षेत्र से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया जिसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

भिलाई लूट की घटना कब और कहां हुई?

"भिलाई लूट की घटना" जामुल थाना क्षेत्र के गोकुलधाम इलाके में हुई थी, जहां दो युवकों ने एक परिचित को झांसे में लेकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

भिलाई लूट की घटना में कितने आरोपी शामिल थे?

"भिलाई लूट की घटना" में दो आरोपी शामिल थे, जिन्होंने अस्पताल चलने का बहाना बनाकर युवक से ₹6000 नकद और मोबाइल लूटा।

क्या भिलाई लूट की घटना में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है?

हां, "भिलाई लूट की घटना" में पुलिस ने दोनों आरोपियों को सुपेला क्षेत्र से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

क्या भिलाई लूट की घटना की जांच में CCTV फुटेज की मदद ली गई?

जी हां, "भिलाई लूट की घटना" की जांच में पुलिस ने CCTV फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान की।

क्या भिलाई लूट की घटना का मुख्य कारण आपसी पहचान और भरोसा था?

बिलकुल, "भिलाई लूट की घटना" में आरोपी पीड़ित के परिचित थे और दोस्ती की आड़ में भरोसे का गलत फायदा उठाया गया।