Bhilai Old Age Home Fraud: 25 करोड़ दिलाने का वादा, 25 लाख ठगकर फरार! वृद्धाश्रम की आड़ में बड़ा फर्जीवाड़ा
25 करोड़ दिलाने का वादा, 25 लाख ठगकर फरार...Bhilai Old Age Home Fraud: Promised to get 25 crores, fled after cheating 25 lakhs! Big fraud
- वृद्धाश्रम खोलने के नाम पर 25 लाख की ठगी,
- नेवई पुलिस ने आरोपी को आंध्रप्रदेश से दबोचा,
- 25 करोड़ दिलाने का वादा, 25 लाख ठगकर फरार,
भिलाई: Bhilai Old Age Home Fraud: वृद्धाश्रम और एनजीओ खोलने के नाम पर 25 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को नेवई पुलिस ने आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एम. प्रकाश ने पीड़ित मनेन्द्र साहू को एनजीओ शुरू करने पर 25 करोड़ रुपये की फंडिंग दिलाने का झांसा देकर मोटी रकम ऐंठी थी।
Bhilai Old Age Home Fraud: प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी ने मनेन्द्र साहू को यह कहकर भ्रमित किया कि वह एनजीओ और वृद्धाश्रम के लिए विदेशी अनुदान दिलवा सकता है। इस प्रक्रिया के तहत प्रोसेसिंग फीस और रजिस्ट्रेशन के नाम पर किश्तों में 25 लाख रुपये ठग लिए। लेकिन कई महीनों तक न तो वृद्धाश्रम शुरू हुआ और न ही कोई फंडिंग मिली। जब मनेन्द्र ने रकम वापस मांगी तो आरोपी बचते-बचाते टालमटोल करता रहा। आखिरकार पीड़ित ने अक्टूबर 2024 में नेवई थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया।
Bhilai Old Age Home Fraud: पता तलाशने के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी गिद्दुरीम, आंध्रप्रदेश में छिपा हुआ है। इस पर नेवई पुलिस की एक टीम वहां पहुंची और सटीक लोकेशन पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी एम. प्रकाश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और यह भी बताया कि ठगी की पूरी रकम उसने खर्च कर दी है। फिलहाल आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Facebook



