Bhilai Ration Shop : इस छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार की सरकारी दुकान में बड़ा झोल! चेकिंग के दौरान उड़े होश, गायब मिले इतने क्विंटल चावल
भिलाई में सरकारी राशन दुकानों की सरप्राइज जांच में स्टॉक गड़बड़ी का खुलासा, चार दुकानों में कमी पाई गई, जिसमें फ़िल्म अभिनेत्री जागेश्वरी मेश्राम की दुकान भी शामिल।
Bhilai Ration Shop / Image Source : FILE
- भिलाई जिले की चार सरकारी राशन दुकानों में स्टॉक में भारी अंतर पाया गया।
- जागेश्वरी मेश्राम की दुकान में स्टॉक पंजी में दर्ज चावल और असली स्टॉक में बड़ा अंतर सामने आया।
- खाद्य आयोग ने तुरंत संज्ञान लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
Bhilai Ration Shop : भिलाई : छत्तीसगढ़ के भिलाई ज़िले में सरकारी राशन दुकानों में खाद्य आयोग ने दबिश दी है। सरप्राइज चेकिंग के दौरान सरकारी रासन दुकान के चार दुकानों में स्टॉक में गड़बड़ी मिली है। इन दुकानों में छत्तीसगढी फ़िल्म कलाकार जागेश्वरी मेश्राम का दुकान भी शामिल है।
Bhilai Ration Shop : मिली जानकारी के अनुसार आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने आज सरकारी राशन दुकानों में सरप्राइज चेकिंग की। सरप्राइज चेकिंग के दौरान चार दुकानों में स्टॉक में अधिक मात्रा में गड़बड़ी मिली। छत्तीसगढी फ़िल्म कलाकार जागेश्वरी मेश्राम की दुकान में स्टॉक में 250 क्विंटल चावल कम मिली। बता दे की इन दुकानों में स्टॉक पंजी में 1058 बोरी दर्ज है वहीँ चेकिंग के दौरान मौके पर सिर्फ 507 बोरी मिली। इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए आयोग में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Udasin Bhakt Monthly Amount: इन ब्रह्मचारियों को हर महीने सरकार देगी पैसे.. मिलेंगे 1500 रुपये, भाजपा सरकार ने किया बड़ा ऐलान
- Raigarh News: शक की आग में जल गया घर! गैर मर्द से अफेयर के शक में पति ने पार की हैवानियत की सारी हदें, पत्नी का कर दिया ऐसा हाल
- BOI Vacancy: स्नातक पास युवाओं के लिए बैंक ऑफ इंडिया में गोल्डन चांस! 400 पदों पर हो रही बंपर भर्ती, इस तारीख से पहले मिनटों में ऐसे करें अप्लाई?

Facebook



