Durg ED Raid Upadate: दुर्ग में ED की एक और बड़ी छापेमार कार्रवाई, राजेंद्र साहू के घर पर रेड, खंगाले जा रहे दस्तावेज
दुर्ग में ED की एक और बड़ी छापेमार कार्रवाई...Durg ED Raid Update: ED raids in Dwarkapuri, raid continues at Rajendra Sahu's house, documents
MP Congress leader on Vindhya Visit | Source : IBC24
- पोटिया स्थित द्वारिकापुरी राजेंद्र साहू के निवास पहुंचे ED के अधिकारी,
- 2 गाड़ियों में पहुंचे थे ED के अधिकारी,
- घर के भीतर चल रही जांच, दस्तावेज खंगाले जा रहे,
दुर्ग : Durg ED Raid Upadate: दुर्ग के पोटिया क्षेत्र में स्थित द्वारिकापुरी में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। ED के अधिकारी दो गाड़ियों में सवार होकर राजेंद्र साहू के निवास पहुंचे जहां उन्होंने तलाशी अभियान शुरू किया। जांच के दौरान दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है और संपत्ति से जुड़े महत्वपूर्ण कागजातों की जांच की जा रही है।
Durg ED Raid Upadate: इस कार्रवाई में ED अधिकारियों के साथ CRPF के महिला और पुरुष मिलाकर कुल 5 जवान भी मौजूद हैं, जो सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं। जांच घर के भीतर जारी है, और अधिकारियों द्वारा संदिग्ध दस्तावेजों की गहनता से जांच की जा रही है।
Durg ED Raid Upadate: इस मामले से जुड़े अन्य विवरणों का इंतजार किया जा रहा है। ED की यह कार्रवाई किस संदर्भ में की जा रही है इसका आधिकारिक बयान अभी सामने नहीं आया है। लेकिन सूत्रों के अनुसार यह आर्थिक अनियमितताओं या संपत्ति से जुड़े मामलों से जुड़ा हो सकता है।

Facebook



