Durg News: रात के अंधेरे में जुए के गुप्त अड्डे का भंडाफोड़, चल रही थी करोड़ों का खेल… पुलिस के जाल में ऐसे फंसे 39 लोग, जानकर रह जाएंगे हैरान

Durg News: रात के अंधेरे में जुए के गुप्त अड्डे का भंडाफोड़, चल रही थी करोड़ों का खेल... पुलिस के जाल में ऐसे फंसे 39 लोग, जानकर रह जाएंगे हैरान

  • Reported By: Akash Rao

    ,
  •  
  • Publish Date - November 18, 2025 / 05:31 PM IST,
    Updated On - November 18, 2025 / 05:31 PM IST

Durg News/Image SOurce: IBC24

HIGHLIGHTS
  • दुर्ग में पकड़ा जुए का बड़ा फड़
  • 39 गिरफ्तार और 9.25 लाख कैश जब्त
  • दुर्ग पुलिस की टीम ने किया कार्रवाई

दुर्ग: Durg News: सिटी कोतवाली और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रूप से जुए के एक बड़े फड़ को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने जुआ खेलते हुए 39 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, जुए में दांव लगाई गई 9 लाख 25 हजार रुपए नगदी भी जब्त की गई है।

39 गिरफ्तार और 9.25 लाख कैश जब्त (Durg Gambling Raid)

दुर्ग जिले के SSP विजय अग्रवाल ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के गया नगर में भागवत देशमुख अपने घर में जुए का फड़ चला रहा था। देर रात पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि गया नगर तालाब के पास कुछ लोग ताश पत्तियों से रुपए-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।

Durg News: सूचना मिलते ही टीम मौके पर रवाना हुई और वहां घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान आरोपियों से 4 ताशपत्तियाँ, 9 लाख 25 हजार रुपए नगदी और 43 मोबाइल फोन जब्त किए गए। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें

Durg Gambling Raid News" में क्या हुआ?

दुर्ग में पुलिस ने गया नगर में जुए के एक फड़ पर छापा मारकर 39 लोगों को गिरफ्तार किया और 9.25 लाख रुपए जब्त किए।

"Durg Gambling Raid News" में पुलिस ने क्या चीजें जब्त कीं?

पुलिस ने 4 ताशपत्तियाँ, 9.25 लाख रुपए नगदी और 43 मोबाइल फोन जब्त किए।

"Durg Gambling Raid News" में आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई?

सभी गिरफ्तार लोगों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की गई।