Reported By: Akash Rao
,Durg News/Image SOurce: IBC24
दुर्ग: Durg News: सिटी कोतवाली और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रूप से जुए के एक बड़े फड़ को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने जुआ खेलते हुए 39 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, जुए में दांव लगाई गई 9 लाख 25 हजार रुपए नगदी भी जब्त की गई है।
दुर्ग जिले के SSP विजय अग्रवाल ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के गया नगर में भागवत देशमुख अपने घर में जुए का फड़ चला रहा था। देर रात पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि गया नगर तालाब के पास कुछ लोग ताश पत्तियों से रुपए-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।
Durg News: सूचना मिलते ही टीम मौके पर रवाना हुई और वहां घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान आरोपियों से 4 ताशपत्तियाँ, 9 लाख 25 हजार रुपए नगदी और 43 मोबाइल फोन जब्त किए गए। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।