Sukma Naxal Encounter: सुकमा बॉर्डर पर तड़ातड़ फायरिंग! सुरक्षाबलों ने 6 टॉप नक्सलियों को किया ढेर, जंगल में एनकाउंटर जारी
Sukma Naxal Encounter: सुकमा बॉर्डर पर तड़ातड़ फायरिंग! सुरक्षाबलों ने 6 टॉप नक्सलियों को किया ढेर, जंगल में एनकाउंटर जारी
Sukma Naxal Encounter/Image Source: IBC24
- छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर मुठभेड़
- बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
- अल्लुरी सीताराम जिले के इलाके में मुठभेड़ जारी
सुकमा: Sukma Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले और आंध्र प्रदेश की सीमा से लगे अल्लुरी सीताराम राजू ज़िले के जंगलों में मंगलवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ छिड़ गई। मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में कम से कम 6 नक्सली मारे गए हैं।
सुकमा-आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर बड़ी मुठभेड़ (Andhra Pradesh border encounter)
सूत्रों का कहना है कि ढेर किए गए नक्सलियों में बड़े कैडर स्तर के सदस्य शामिल हो सकते हैं। हालांकि, उनकी पहचान की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। सुरक्षाबल इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं क्योंकि आशंका है कि कुछ नक्सली अभी भी जंगलों में छिपे हो सकते हैं।
मुठभेड़ में नक्सली हिड़मा और उनकी पत्नी ढेर (Naxalite Hidma killed in encounter)
Sukma Naxal Encounter: जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में नक्सली हिड़मा और उनकी पत्नी राजे मारे गए हैं। इस ऑपरेशन में कुल 6 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। पुलिस और सुरक्षा बलों ने बताया कि यह कार्रवाई आंध्र प्रदेश के ग्रेहाउंड जवानों द्वारा किए गए सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान हुई। यह क्षेत्र लंबे समय से नक्सलियों के लिए सुरक्षित ठिकानों में से एक माना जाता था।

Facebook



