Durg News: अपनी आंखों के सामने मां के साथ ज्यादती बर्दाश्त नहीं कर पाए बेटे! लिव-इन में रह रहे शख्स को दी दर्दनाक मौत

Durg News: मिली जानकारी के अनुसार यहां मीरावती नामक महिला अपने पति को छोड़कर अहिवारा में किसी अन्य व्यक्ति के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी।

Durg News: अपनी आंखों के सामने मां के साथ ज्यादती बर्दाश्त नहीं कर पाए बेटे! लिव-इन में रह रहे शख्स को दी दर्दनाक मौत

Durg News, image source: ibc24

Modified Date: October 1, 2025 / 05:45 pm IST
Published Date: October 1, 2025 5:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मां के साथ मारपीट होता देख छोटा बेटा भूपेश ने बड़े भाई को दी जानकारी
  • दोनों सौतेले बेटे त्रिलोचन कोसरे और भूपेश कोसरे गिरफ्तार
  • नंदिनी नगर थाना क्षेत्र के अहिवारा में एक सनसनीखेज वारदात

दुर्ग: Durg News, दुर्ग जिले के नंदिनी नगर थाना क्षेत्र के अहिवारा में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक शख्स की हत्या कर दी गई है। हत्या के आरोपी कोई अन्य नहीं बल्कि उस महिला के दो बेटे हैं जिनके साथ मृतक के अवैध संबंध थे।

मिली जानकारी के अनुसार यहां मीरावती नामक महिला अपने पति को छोड़कर अहिवारा में किसी अन्य व्यक्ति के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। मृतक बलविंदर सिंह बैकुंठधाम का रहने वाला था और कभी-कभार अपनी दूसरी पत्नी मीरावती से मिलने अहिवारा आया करता था।

मां के साथ मारपीट होता देख छोटा बेटा भूपेश ने बड़े भाई को दी जानकारी

मंगलवार की रात भी वह दूसरी पत्नी से मिलने वहां पहुंचा, लेकिन बात बिगड़ गई। मां के साथ मारपीट होता देख छोटा बेटा भूपेश ने अपने बड़े भाई को जानकारी दी जो कि एक दुकान पर काम कर रहा था। आनन फानन में बड़ा भाई त्रिलोचन घर पहुंचा तो मां के साथ हो रहे मारपीट को सहन नहीं कर पाया और पास पड़े फावड़े को उठाकर बलविंदर के सर पर वार कर दिया।

 ⁠

वहीं भूपेश भी डंडे से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही बलविंदर की मौत हो गई। घटना की जानकारी पड़ोसी अरुण कुमार बंजारे को मिली। जिन्होंने घर से चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंच कर देखा कि बलविंदर जमीन पर पड़ा है।

दोनों सौतेले बेटों त्रिलोचन कोसरे और भूपेश कोसरे गिरफ्तार

जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और नंदिनी नगर थाना टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों सौतेले बेटों त्रिलोचन कोसरे और भूपेश कोसरे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त फावड़ा और डंडा जब्त कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार की। दोनों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है।

मृतक करीबन 13 वर्षों से आरोपियों के मां के साथ संबंध में था और आरोपी उसे अपना सौतेला पिता नहीं मानते थे। मृतक की पहली पत्नी छावनी थाना क्षेत्र में था करती है, जिससे भी मृतक के दो बच्चे है। यह घटना घरेलू कलह और अवैध संबंधों से उपजे तनाव की भयावह परिणति है।

read more:  MP News: सीएम मोहन ने महानवमी पर कन्याओं का किया पूजन, चरण पखारकर लिया आर्शीवाद

read more:  मतदाता सूची में विदेशियों को लेकर प्रधानमंत्री व निर्वाचन आयोग ने देश को गुमराह किया:कांग्रेस


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com