Goods worth Rs 50000 stolen from Tularam Arya Girls School

Bhilai news: शिक्षा के मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, चोरी का जुगाड़ देखकर दंग रह गए लोग

शिक्षा के मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, चोरी का जुगाड़ देखकर दंग रह गए लोग Thieves steal from school lab

Edited By :   Modified Date:  April 17, 2023 / 04:02 PM IST, Published Date : April 17, 2023/4:01 pm IST

Goods worth Rs 50000 stolen from Tularam Arya Girls School: भिलाई। दुर्ग में इस बार चोरों ने अलग ढंग से चोरी की। जी हां, इस बार चोरों ने स्कूल के लैब में हाथ साफ कर दिया। चोरी भी ऐसी कि केमिकल से लेकर माइक्रोस्कोप और किचन के सामान तक चोर ले उड़े। चोरों ने लैब में लगा सीलिंग फैन तक नहीं छोड़ा है उसे भी उखाड़ कर अपने साथ ले गए।

READ MORE: थाने में हंगामा करने पर दो लोगों पर मामला दर्ज, धारा 144 लागू , सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर 

बीती रात हुई इस चोरी की खबर स्कूल प्रशासन को तब लगी जब सुबह स्कूल खुला और लैब का सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। यह पूरा मामला तुलाराम आर्य कन्या स्कूल का है जहां चोरों ने करीब 50 हजार रुपये के कीमत के सामान की चोरी कर ली। बताया जा रहा है कि चोरों ने स्कूल के लैब में खिड़की तोड़कर अंदर गए और वहां रखे कई केमिकल माइक्रोस्कोप प्लास्टिक टेबल पीतल के ड्रम गैस सप्लायर सहित 9वी से 12वीं तक की प्रोजेक्ट फाइल के अलावा उत्तर पुस्तिका भी चोरी कर ली।

READ MORE: छत्तीसगढ़ का अनोखा गांव, जहां हर एक घर से व्यक्ति है सरकारी नौकरी में 

Goods worth Rs 50000 stolen from Tularam Arya Girls School: चोरों ने बगल में ही रखे किचन के उपयोग में आने वाले सामान को भी साथ ले गए। इस चोरी के बाद जो भी सुन रहा है वह आश्चर्य में है कि आखिर चोर लैब के सामान का क्या करेंगे। इस चोरी के बाद प्रिंसिपल की शिकायत पर मोहन नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विवेचना शुरू कर दी। IBC24 से कोमल धनेसर की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers