Bhiali News: हायर पेंशन का काम रूका, मामले में BSP के रिटायर्ट कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन, जानें क्या है मामला
Bhiali News: हायर पेंशन का काम रूका, मामले में BSP के रिटायर्ट कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन, जानें क्या है मामला
Bhiali News
भिलाई।Bhiali News: हायर पेंशन के मामले में बीएसपी के रिटायर्ट कर्मियों ने आज सेक्टर 1 मुर्गा चौक पर धऱना दिया। करीब 2 घंटे धरना देने के बाद आईआर विभाग को बीएसपी प्रबंधन के नाम ज्ञापन सौंपा है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों का कहना है कि हायर पेंशन के लिए ईपीएफओ ने हायर पेंशन के लिए सभी को फार्म भराया था, लेकिन बीएसपी प्रबंधन ने ईपीएफओ की ओर से मांगी गई जानकारी नहीं भेजी है। जिसकी वजह से हायर पेंशन का काम रूक गया है।
Bhiali News: मामले में ईपीएफओ का कहना है कि 1995 से लेकर 2003 तक का डाटा बीएसपी से मांगा गया था और उन्होंने अब तक नहीं भेजा है। वहीं बीएसपी प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने डाटा भेज दिया है। अब इन दोनों संस्थाओं के बीच रिटायर्ड कर्मियों का नुकसान हो रहा है। जिसपर नाराजगी जताते हुए बीएसपी के रिटायर्ट कर्मियों ने आज धरना प्रर्दशन किया है।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



