Bhilai Latest Road Accident: भिलाई में भीषण सड़क हादसा.. टर्निंग पर नहीं मुड़ी कार, सीधे खम्बे से जा टकराई, युवक-युवती की मौके पर ही मौत..
घटना की सूचना मिलने पर मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
Two Killed in Bhilai Car Accident Video || Image- IBC24 News File
- भिलाई में तेज रफ्तार कार पोल से टकराई, प्रेमी युगल की मौके पर मौत।
- दोनों मृतक नर्सिंग स्टूडेंट थे, पार्टी से लौटते समय हुआ दर्दनाक हादसा।
- पुलिस ने कार जब्त कर जांच शुरू की, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल।
Two Killed in Bhilai Car Accident Video : दुर्ग: छत्तीसगढ़ के भिलाई में सोमवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में प्रेमी युगल की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार के सड़क किनारे पोल से टकरा जाने के कारण मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया। हादसा सुबह लगभग 4 बजे अवंतीबाई चौक से कुरुद जाने वाली सड़क पर हुआ।
मृतकों की पहचान नंदिनी रोड छावनी निवासी आलोक साहू (28) और भिलाई नगर निवासी एक युवती के रूप में हुई है। दोनों नर्सिंग स्टूडेंट थे। पुलिस के मुताबिक, पार्टी से लौटते समय कार की गति अधिक थी और मोड़ पर संतुलन बिगड़ने के कारण हादसा हुआ। टक्कर के चलते कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
कैसे हुआ हादसा?
स्मृति नगर चौकी प्रभारी गुरविंदर संधू ने जानकारी दी कि हादसा सुबह करीब तीन से चार बजे के बीच हुआ। आलोक कार चला रहा था और युवती उसके साथ बैठी थी। दोनों कुरुद से मॉल रोड की ओर जा रहे थे। जैसे ही उन्होंने अवंतीबाई चौक से मुड़ने का प्रयास किया, तेज रफ्तार के चलते कार सड़क के बीच में लगे पोल से जा टकराई।
Two Killed in Bhilai Car Accident Video : हादसे की सूचना मिलने पर प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत डायल 112 को फोन किया। सूचना मिलते ही स्मृति नगर पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, सुपेला भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चुरी में रखा गया है।
परिजनों का बुरा हाल
घटना की सूचना मिलने पर मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

Facebook



