Durg News: जिला अस्पताल में अज्ञात शख्स ने किया भयानक कांड, मची अफरातफरी
Unknown person committed suicide in Durg district hospital जिला अस्पताल में अज्ञात शख्स ने किया भयानक कांड, मची अफरातफरी
Unknown person committed suicide by jumping from the third floor of Durg District Hospital
दुर्ग। जिला अस्पताल दुर्ग में तीसरी मंजिल से रात को एक युवक के कूदने की खबर से हड़कंप मच गया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। अब पुलिस युवक की शिनाख्त और घटना की जांच में जुट गई है। दरअसल, जिला अस्पताल दुर्ग के MCH बिल्डिंग के तीसरे माले से एक युवक ने छलांग लगा दी। नीचे गिरते ही लोगों ने उसे देखा और गम्भीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल के कैजुअल्टी पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान युवक की देर रात मौत हो गई।
Read More: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, सरपंच पति और भतीजे को मिली खौफनाक सजा, गांव में फैली दहशत
अस्पताल प्रबंधन और पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुट गई है। अज्ञात युवक के सुसाइड करने के पीछे आखिर क्या मकसद था, ये युवक के शिनाख्ती के बाद ही पता चल पाएगा। हालांकि युवक के हुलिए से वह नशेड़ी किश्म का लग रहा है। IBC24 से आकाश राव की रिपोर्ट

Facebook



